Yashika Bhatia Cricketer Biography In Hindi | Yastika Bhatia (Cricketer) Biography, Age, Height, Boyfriend | Yashika Bhatia Indian Young Women Cricketer Biography | Yashika Bhatia Indian Young Women Cricketer Family
यास्तिका भाटिया कौन है🤔🙎👉
यास्तिका भाटिया भारतीय महिला क्रिकेटर🏏🏏 टीम के एक सदस्य हैं।
और वो एक बेहतरीन क्रिकेटर खिलाड़ी है, खेल से भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।यास्तिका विकेट कीपर भी हैं। यास्तिका अपने बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
![]() |
Yashika Bhatia Cricketer Biography In Hindi |
यास्तिका को पहली बार फरवरी सन 2021 में साउथ अफ्रीका (South Africa)🏙🏙के साथ चीज के लिए इंडियन वूमेन क्रिकेट(Indian Women Cricket Team)टीम में शामिल किया गया। उनका खेल का प्रदर्शन काफी अच्छा☺ रहा है।इसी के चलते उनको धीरे-धीरे सब जानने लगे।
यास्तिका भाटिया का जन्म( Born Of Yashtika Bathiya)🙎(┛❍ᴥ❍)┛
भाटिया का जन्म 11 जनवरी सन 2000 को हुआ गुजरात की मैं उनका जन्म हुआ अभी उनकी उम्र महज 21 साल हैं। क्योंकि पिता का नाम हरीश भाटिया है।
इंडिया🇮🇳🇮🇳 में जब कभी भी सबसे ज्यादा पसंद🤗 किए जाने वाले खेल के बारे में पूछा जाता है तो सबसे पहले क्रिकेट🏏🏏 का ही नाम सामने आता हैं। और क्रिकेट लगभग सभी का फेवरेट खेल होता है़।क्रिकेट🏏🏏 हमारे देश 🇮🇳🇮🇳में ऐसा खेल बन गया है।कि जो सबसे अधिक मात्र में पसंद किया जाता है बल्कि इस खेल को सबसे अधिक और बहुत खुशी जो उसके साथ खेला भी जाता हैं। क्रिकेट के टीम मे शामिल होना सब का सपना होता है। हालांकि यह जो खेला हुआ इतना आसान भी नहीं है। लेकिन इस मुश्किल काम को भी खुद दिग्गज खिलाड़ी🙅 कर दिखाते हैं। कहते हैं ना कि अगर सपनों में जान हो और कुछ कर गुजरने की जुनून हो तो हम बड़ी से बड़ी मुश्किलों 🙅🙅का सामना कर लेते हैं।
ऐसे कुछ खिलाड़ी 🕴भी होते हैं।
यास्तिका भाटिया🙎🏏☺ भी उन नामों में से एक नाम है ,जिन्होंने अपने टैलेंट अपने खेल के दम पर न केवल महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई बल्कि अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान भी किया।
Yashika Bhatia Indian Young Women Cricketer Family | यास्तिका भाटिया 🙎के फैमिली मेंबर के नाम👉👉👇👇
भाटिया के फैमिली में आखिर कौन-कौन रहते हैं तो चलिए हम बताते हैं कि भाटिया के फैमिली में कौन-कौन है और उनका नाम भी
पिता का नाम — हरीश भाटिया👴
माता का नाम —गरिमा भाटिया 👩
बहन का नाम — जोसिता भाटिया👧
उनके भाई नहीं हैं।
यास्तिका भाटिया की हॉबी क्या क्या है🤔🤔🙎👉👉👇👇
भाटिया को खेलना Playing🏏🏏 , Guitar 🎸🎸,Reading विवो📖📖,Listening Music 🎼🎶🎧🎵 म्यूजिक उनका हॉबी हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट🏏🏏 में अपने नाम की बादशाहत कायम करने वाली यास्तिका 🙎भाटिया एक भारतीय महिला क्रिकेटर 🏏🏏और यह शेफाली वर्मा की तरह सबसे युवा खिलाड़ी है। और इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल यानी 2021 से ही इंटरनेशनल कैरियर शुरू किया।
यास्तिका भाटिया ने 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से उन्होंने डेब्यू किया और फिर 6 महीनों में ही अफ्रीका ने अब तक 11 वनडे और एक टेस्ट मैच भी खेली है और एक ही विकेट में अपना टेस्ट मैच को खेली।
यास्तिका भाटिया से पूर्णिमा राव ने खास कहानी बताई ☜☆☞☜☆☞☜☆☞👇👇
यास्तिका के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भारत के पूर्व कप्तान पूर्णिमा राव ने भाटिया के साथ अपने जब पहली मुलाकात थी उनको याद करके बताएं कि उन्होंने कहा यह 2012 और 13 के घरेलू सीजन की अगुवाई में था याशिका अपने शुरुआती दिनों में सेटअप के साथ थी जहां पूर्णिमा राव ने कोचिंग का काम संभाला था ।वह बड़ौदा में समग्र प्रतिभा मोड़ को करीब से देखी।
भारत की टीम से 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाली होनहार और शैफाली की तरह युवा खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने अपने खेल से आज अपने मम्मी पापा 👩👴और परिवार केवल स्वयं 🙎की जो सपने तो उसे पूरा कर दिखाया हैं।
आज पूरी दुनिया यास्तिका को जानते हैं ।
ऑस्ट्रेलिया🗺🗺 ने वनडे में लगातार 26 मार्च को जीते और साथ हि ऑस्ट्रेलिया 🏢🏢के इस विजय पथ को रोकने में भारत 🇮🇳🇮🇳की सबसे शैफाली की तरह खिलाड़ी यास्तिका🙎 भाटिया गोस्वामी के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम को बहुत ही बेहतरीन शानदार खेल मे बहुत बड़ा योगदान🎉🎉 रहा हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज भले ही 2 बार हार हो गए हो, पर आज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया 🏢को हराकर ऑस्ट्रेलिया की जो लगातार 266 की जो रिकॉर्ड था।उस रिकॉर्ड पर भारत🇮🇳 के जीतने पर विराम लग गया। ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाकर भारत को थोड़ा मतलब भारत की जीत का बाधा गई थी,परंतु यास्तिका ने 64 रन (69 गेंद) में और शैफाली 51 रन 91 रन की बेहतरीन जबरदस्त धारियों के दम पर भारत 🇮🇳ने में 2 विकेट से जीत 🎉🎉🎊🎊की खुशी☺☺ ला दि और जबरदस्त शानदार वापसी किए हैं।
यास्तिका🙎 भाटिया को क्या क्या पसंद है🤔🤔👉👉👇👇
तो चलिए दोस्तों हम बताते हैं कि क्या-क्या चीजें पसंद हैं।
यास्तिका भाटिया का सबसे पसंदीदा क्रिकेटर🏏🏏विराट🕴 कोहली हैं।
सबसे पसंदीदा क्रिकेटर- — विराट कोहली आइडियल क्रिकेटर- — एडम गिलक्रिस्ट रोल मॉडल – — स्मृति मंधाना, जेमिना रोडीगुएस हैं।
क्रिकेट 🏏के अलावा आधार खेल☜☆☞☜☆☞
जैसे बैडमिंटन🎾 है, स्विमिंग🏄 कराटे🙅 और हां यास्तिका को कराटे मे स्टेट लेवल तक खेली हैं।कितना गर्व की बात है ,कि हमारे देश की बेटिया🙎ं हमारा देश🇮🇳 का नाम रोशन कर रहे हैं ।
यास्तिका को पिज्जा बहुत पसंद हैं।
फरवरी 2021 में याचिका को पहली बार भारत की टीम की तरफ से और अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में खेली याचिका को भारत के जर्सी पहनने का जो सपना है वह अभी भी अधूरा है।
21 वर्ष की यास्तिका 🙎बचपन से ही पढ़ाई 📖में टॉपर🎖🏆 थीं।और पढ़ाई के साथ-साथ खेल मतलब दोनों में अव्वल टॉपर हैं।
घर में सब डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस हैं। तो फिर सोचने 🤔🤔वाली बात आ गई कि उनके घर में सब यह पोस्ट हुआ है तो यास्तिका क्रिकेट मे कैसे☜☆☞☜☆☞☜☆☞ ♥ ♥ ♥
तो चलिए दोस्तों हम बताते हैं ,आपको कि किस तरह से उनका क्रिकेट में और क्रिकेटर बनने का सपना पूरा हुआ।
Yashika Bhatia Indian Young Women Cricketer School
जब यास्तिका के पापा हरीश भाटिया ने यास्तिका को क्रिकेट🏏 के लिए सपोर्ट किया तो उनका साथ दिया तो काफी सारे लोग लोगों ने उनको सलाह दी किे क्रिकेट🏏 में कोई फ्यूचर नहीं हैं।परंतु यास्तिका इन सब को इग्नोर करके और करके चुप रह कर अपने खेल को जारी रखी क्योंकि वह काफी अच्छे खेलती हैं। इस कारण से उनकी पापा को उम्मीद था , कि उनका बेटी का जो सपना वह जरूरी पूरा होगा। आप देख सकते हैं कि यास्तिका भाटिया किस तरह से एक होनहार क्रिकेटर🙎🏏☺ बन गई हैं। अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देवी योग करके न केवल अपने परिवार का सपना पूरा किए बल्कि पूरी दुनिया को एक संदेश भी दिया कि हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड लगन और धैर्य के साथ ही की मेहनत का परिणाम हमेशा अच्छा❍ᴥ❍ ही निकलता और बुरे कर्मों का परिणाम बुरा निकलता हैं।
8 साल की उम्र में याचिका के पापा ने इनको क्रिकेट एकेडमी में खेलने के लिए डाल दिया और क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर फोकस था इसके लिए याद सिखाएगा अच्छा शेड्यूल बनाया जिसको वह हमेशा फॉलो करती थी और इसका परिणाम यह रहा कि आशिकाना साइंस मे 89% से पास 🤗🤗🎖🎖होने के साथ ही क्रिकेट🏏🏏 में भी अच्छे खेली इस तरह से वह आज एक बहुत अच्छी क्रिकेटर प्लेयर (खिलाड़ी )◐∇◐हैं।