Story Of Viral Running Boy Pradeep Mehra

Pradeep Mehra Running Video, Pradeep Mehra Viral Video, Vinod kapri Midnight Run Viral, Indian Army | Story Of Viral Running Boy Pradeep Mehra | Story Of Viral Running Boy Pradeep Mehra in Hindi

हाल ही में एक रनिंग वायरल वीडियो देखने में आ रहा है आप सभी जानते हैं दोस्तों कि ये Running Vedio Virul रनिंग वायरल वीडियो जो है वह प्रदीप मेहरा का हैं।
Story Of Viral Running Boy Pradeep Mehra
Story Of Viral Running Boy Pradeep Mehra
Pradeep Mehra  का जन्म 2003 में हुआ था।उनका पूरा नाम प्रदीप मेहरा है। प्रदीप मेहरा का पिता के बारे में जानते हैं तो उनके पिताजी का नाम श्री त्रिलोक सिंह है। और उनकी माता का नाम बिना देवी हैं। भाई बहन एक भाई और एक बहन है जिसमें भाई का नाम पंकज मेहरा हैं। वर्तमान में मेहरा उनका पूरा फैमिली  (Family)बरौला गांव के नोएडा (NOADA)में रहते हैं।
प्रदीप मेहरा एक (MC Donaldas)नोएडा(NOADA) दिल्ली(Delhi) में काम(Work)करते हैंं।
प्रदीप मेहरा एक भारतीय सेना भर्ती मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है वह अपने बड़े के साथ नोएडा चले गए वाह बरौला में रहता और नोएडा के सेक्टर 16 में मैकडाल्डस में काम करता हैं।

Story Of Viral Running Boy Pradeep Mehra 

साक्षात्कार में प्रदीप ने खुलासा किया कि उस से सैनिकों के जीवन की कहानियां सुना करते रहते हैं उन्हें सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया करते हैं।जब उसका वीडियो वायरल हुआ तब प्रदीप से उनके ऑफिस के बाहर लिया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत  प्रेरित महसूस कर रहा हूं और मुझे सेना में जाने का शामिल होने का मेरा उत्साह कई गुना बढ़ गया हैं।
उनके अच्छे एक बात जो कहता कि हैअन्य लोग जो सेना में जाना चाहते हैं, उनसेें भी इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली हैं।
इसके अलावा कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश डिस्कस किए हैं।
प्रदीप  मेहरा को बड़े-बड़े सेलिब्रिटी 🍥🍥और प्रदीप की मदद के लिए उनको शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों के बीच न्यूज़१८उत्तर प्रदेश में उन्हें एक साक्षात्कार के लिए अपने स्टूडियो में भी आमंत्रित किया गया।
प्रदीप के भाई ने कहा कि वह लापता था और उसका फोन भी बहुत टाइम से बंद बता रहा था तो प्रदीप के भाई पंकज ने प्रदीप को बहुत ही ढूंढा फिर बाद में उन्हें पता चला कि मीडिया कू्र उनके घर आया है, और उनके भाई को इंटरव्यू के लिए ले गए हैं।
इंटरव्यू (Intervieu)प्रदीप की स्टूडियो(Studio)में चलने के लिए कहा गया चैनल(Cainal) पर लूप पर चलता था प्रदीप को कुछ घंटों के लिए📷🎥🎬 न्यूज(NEWS) रूम में इंतजार करवाया हम पर अपनी शिफ्ट से भी चुकना पड़ा।👇👇👇

Why Viral Running Boy Pradeep Mehra | प्रदीप मेहरा वायरल  कैसे हुआ ?

 चलिए दोस्तों हम जानते हैं ,कि प्रदीप मेहरा का वीडियो आखिर हारा हुआ तो हुआ कैसे नोएडा की सड़क पर एक लड़का अपने कंधे पर बैग लटकाए दौड़ते🏃🏃🏃🏃 हुए जा रहा था। तभी पर नजर 👁👁विनोद कापड़ी की पड़ी तब जो अपनी कार से ऑफिस से घर क्यों जा रहे थे विनोद कापड़ी को ऐसा लगा कि यह लड़का किसी परेशानी में है तो नहीं है यह सोचकर उन्होंने उसके पास गाड़ी 🚗🚗🚗की रफ्तार करके उससे बात करते करते हुए पूछते हैं कि तुम इतनी रात को क्यों डर रहे हो लाइट की बात है कि कोई जब रात को चलने की बात छोड़ दौड़ते दौड़ते हुए वह भी कंधे में बैग लटकाए हुए दौड़ रहा है तो कोई पूछेगा तो वही विनोद कापड़ी ने भी उनसे पूछा था प्रदीप बताता है🙂🙂🙂  मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं।

Dream Of Viral Running Boy Pradeep Mehra

बस इंडियनIndian Army💂💂 आर्मी की नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है और उन्होंने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट ( Restorant)में जॉब (Job )करता हैं।
तो उसको दौड़🏃 करने का दिन में समय नहीं मिलता है ,इस वजह से वह Daily जॉब से छूटने के बाद ही रोजाना अपना घर इसी तरीके से दौड़ते🏃 हुए जाता हैं, समेकित दौड़ की भी तैयारी। यह सब बात शंकर विनोद कपड़े उनसे बहुत ही प्रभावित😊 हुए और फिर उसके बाद आगे बात करते हुए पूछते हैं कि तुम कहां रहते हो तो प्रदीप मेहरा ने जवाब दिया कि वह नोएडा सेक्टर 16 में रिस्टोरेंट में काम करते हैं। 
फिर जाते-जाते विनोद कपड़ा जी ने प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल होने कि प्रदीप से कहीं तो  तो प्रदीप मेहरा मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि उसको कौन जानता है जो उसका वीडियो आरआर होगा फिर भी अगर वारल होता है तो अच्छी बात है कुछ गलत तो नहीं कर रहा मैं यह सुनकर विनोद और का उनसे  काफी प्रभावित हुए और उनसे मिलने के लिए उनसे बात करने के लिए उत्सुक हुए।
फिर विनोद कापड़ी अगले दिन से मुलाकात किए विनोद कापड़ी ने रविवार रात को सेक्टर 16 में उनसे फिर से मुलाकात करके उस दौरान वह हमसे वीडियो वायरल होने और उसके बाद की प्रतिक्रिया को लेकर बातचीत किए। यह वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है आमतौर पर हम छोटे-छोटे काम आजकल का बहाना बना टाल देते हैं लेकिन एक 19 वर्षीय लड़के के अपने सपनों को लेकर समर्पण आंखों में चमक और बातों में साफगोई नहीं सबको  मुरीद बना दिया।

Vinod Kapri प्रदीप का  वीडियो पोस्ट करते हुए कहा 

विनोद ने वीडियो के साथ लिखा कि ये ” शुद्ध सोने के जैसा है”।  नोएडा की सड़क पर कल रात 12:00 बजे मुझे यह लड़का कंधे पर बैग टांगो को बहुत तेज डाटा नजर आया मैंने सोचा कि यह किसी परेशानी है किसी मुसीबत में तो नहीं है तो फिर मैं यह सोचकर उसको लिफ्ट मांगने के लिए बुलाया तब उस लड़के ने मना कर दिया और मुस्कुराते😊🙂 हुए कहा कि नहीं मैं अपने घर इसी तरह से रोज डेली दौड़ते🏃 हुए जाता हूं और मैं आज भी दौड़ते हुए अपने घर क्यों जाऊंगा और उसने इस तरह से विनोद की लिफ्ट को मना कर दिया।

‘Running Boy’ Pradeep Mehra’s overnight fame shows India’s | प्रदीप  का वीडियो वायरल हो जाने से उनसे पूछा गया सवाल

लोग जानने के लिए उत्सुक हैं,कि कैसे सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रदीप को किसका किसका कॉल (Call) आया यह सब खुद प्रदीप ने कहा कि मुझे बहुत लोगों का कॉल आया बहुत लोगों ने मुझे शक सजेशन कर रहे हैं कि भाई तुम बहुत अच्छे काम कर रहे हो कई लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं और उस सो रहे हैं इस पर प्रदीप  कहते हैं कि लोग मेरी इतनी तारीफ और मेरी इतना सजेशन(Suggestion) और मेरी हर्षोल्लास कर रहे हैं ।जिससे मैं बहुत ही ज्यादा मोटिवेट (Motivate🤗)खुद को कर पा रहा हूं और मुझे खुशी सबसे बड़ी इस बात की है कि लोग मेरे से प्रेरित हो रहे हैं। बहुत से लोग जो मुझे नहीं जानते तो उनको सभी लगे।
प्रदीप मेहरा उत्तराखंड में रहते हैं और उनके एक हीरो में दोनों भाई रहते हैं एक साथ पढ़ते हैं फिर वह जॉब के लिए आ गए।
उसका सपना इंडियन आर्मी में जाना है और उसे सपने को पूरा करने के लिए दिन दिन में तो रात में अपने बैग को कंधे पर लटकाया दौड़ते थे
  
उत्तराखंड वासी बोलते हैं कि उत्तराखंड को प्रदीप क्यों पर नाज है।
क्योंकि उत्तराखंड एक पहाडी़ इलाका है ।और यहां के हर लोग फौजी सेना में ही रहते हैं और प्रदीप बचपन में सुने थे,कि फिल्म स्टारों(Film Stars) से बढ़कर और रियल हीरो फौजियों(Army) (Real hero) होते हैं तभी सही प्रदीप मेहरा ने बनने का सपना देखना शुरू कर दिया।

Viral Running Boy Pradeep Mehra |आज के युवाओ के लिए अच्छे संदेश दिया प्रदीप ने

हौसला से कुछ नहीं होता है बस अपने अंदर की आग मेहनत होनी चाहिए फिर हौसला अपने आप बढ़ जाता हैं।और अपनी वर्तमान स्थिति से घबराए नहीं  कठिन मेहनत लगन से अपने सपने को पूरा करें अगर हो तो हमे  हमारे सपनों को पाने से कोई नहीं रोक सकता। मेहरा ने काम करते करते हो दिन में काम करते थे, और  रात में दौड़ते थे।
प्रदीप मेहरा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिसे देखा हजारों युवाओं को अपने प्रति ई वेटेड हुए उनकी इस कड़ी मेहनत ने रंग लाई कहते हैं ना कि मेहनत करने से क्या से क्या नहीं हो पाएगा अगर मन में सच्ची लगन निष्ठा है तो अपने सपनों के प्रति तन मन धन सब निछावर कर दो तो सफलता हमारे आगे घुटने टेक देती हैं। 

Pradeep Mehra who went viral for his midnight run video  |प्रदीप का दिनचर्या के बारे में जानते हैं 

 जब विनोद ने प्रदीप से पूछा कि दिन के समय वर्कआउट नहीं करने का कारण जिस पर प्रदीप ने बताया कि उसे सुबह सुबह जल्दी उठना होता है जिसके बाद वह अपने और अपने भाई के लिए नाश्ता तैयार करना होता है और सुबह से ही जल्दी काम पर चलना होता है जिस वह उसको समय रात के समय भी बचाता है जिस वाह अभ्यास कर पाते हैं 20 मार्च 2022 शाम को विनोद जी ने ट्विटर  पर यह वीडियो किया फिर देखते देखते वीडियो वायरल होने लगा जब सोशल मीडिया में प्रदीप का वीडियो वायरल हुआ तब बड़ी-बड़ी हस्तियों ने प्रदीप के जज्बे को सलाम किया और उनके बेहतरीन भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिए।
इंग्लैंड के क्रिकेटर🏏🏏 केविन पीटरसन ने ट्वीट किया क्या” शानदार लड़का है”।
वही है कि भारतीय क्रिकेटर 🏏🏏हरभजन सिंह ने कहा कि चैंपियन ऐसे ही बनते हैं कड़ी मेहनत लगन निष्ठा से ही चैंपियन 🏅🏅🏅🏅बनते हैं।।

Pradeep Mehra Running Video, Pradeep Mehra Viral Video, Vinod kapri Midnight Run Viral, Indian Army

Pradeep Mehra became an overnight internet sensation after a video of him running 10 km on his way back home from work at midnight went viral. He runs 10 km every night after his duty at McDonald’s in Noida, so that he becomes fit enough to join the Indian Army one day.
आशा है कि आप सभी को प्रदीप के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा होगा☺🤗🤗 कमेंट में बताएं और ऐसी  पढ़ने के लिए Nonisdigital. जानकारियां हमने उपलब्ध कराए हैं जिसे आप जाकर पढ़ सकते हैं। 

Leave a Comment