Rahul Bhatnagar Case Study In Hindi

Rahul Bhatnagar Case Study In Hindi | Rahul Bhatnagar Biography In Hindi | Rahul Bhatnagar Net worth , Course,Wife,Education,Entrepreneur, Rahul Bhatnagar Business Name 

Rahul Bhatnagar Case Study In Hindi
Rahul Bhatnagar Case Study In Hindi

अगर आप सोशल  मीडिया जैसे Facebook , Instagram या फिर Youtube पे ज्यादातर Active रहते है और Online पैसा कमाने के बारे में Searches करते हैं, या Commumication Skill अपना आप Strong करने के बारे में कुछ देखना चाहे हो तो आपको Mr.Rahul Bhatnagar Sir का Video कभी ना कभी जरुर देखा होगा। 
अगर नही देखे होंगे तो कोई बात आज हम Rahul Sir के बारे में आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने जा रहे है तो बने रहे अंत तक हमारे इस लेख के साथ हमे उम्मीद है की आज की इस लेख से हम आपके लाइफ में कुछ वेलू जरुर दे पाएंगे। 
तो चलिए स्टार्ट करते है…

चलिए दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, हम राहुल भटनागर का बारे में👇👇👇
राहुल भटनागर का जन्म (❍ᴥ❍)
27 मई 1987 को देहरादून उत्तराखंड भारत में हुआ । राहुल का पूरा नाम राहुल कुमार भटनागर हैं।
 
अब जानते हैं कि राहुल आखिर कौन है🤔👇
राहुल एक भारतीय डिजिटल सामग्री,सेल्स सेंटर और एक सफल कोच मोटिवेशनल स्पीकर राहुल हैं। गीकोटेक क सहे —संस्थापक हैं। इन्होंने बहुत सी कोचिंग प्रोग्राम भी बनाए 
हैं।  इसके साथ— साथ राहुल कभी-कभी लाइव शो भी आयोजित करते हैं। जिससे लोगों की विचार कि सकारात्मक होती हैं। उनकी जो लाइफ में हो रही परेशानियों से उनको राहत मिलती है जिससे लोगों की जीवन को वह बदल सके।यह हमेशा उनकी कोशिश रहती हैं।
राहुल भटनागर के माता पिता का नाम👇
पिता का नाम  — विनोद कुमार भटनागर हैं। माता का नाम  — कमलेशी भटनागर हैं।
इसके अलावा इनके फैमिली में एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सौरभ भटनागर हैं।
अब जानते हैं, राहुल की पढ़ाई के बारे में☣️☣️
राहुल अपनी स्कूली पढ़ाई St.Joseph’s Academy  देहरादून  से पुरी किए हैं।
अपने हाई स्कूल सीनियर लेवल पर राहुल को कक्षा का मॉनिटर( Head Of The Boy)
राहुल ने पेट्रोलियम और एनर्जी स्टडी में अपनी स्नातक रिजर्वेशन पूरा किए हैं उसके बाद ऑल इंडिया मैनेजमेंट में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पुणे से
(International Institute Of Informatiin Technology) पुणे  से एमबीए(MBA) पूरे किए।
जब राहुल बच्चे थे तब👉👉राहुल जब छोटे थे तब स्कूल की शुरुआत सालों में तब वह उन बच्चों में से थे जो एकदम शांत रहते हैं। जो कभी किसी से बात नहीं करते हैं।और अकेले कक्षा के कोने में बैठे रहते हैं जिनको कोई पूछता भी नहीं है।और  इसका सबसे बड़ा रीजन यह था कि राहुल अपने दादा दादी के साथ रहता था। और वह दादी उनकी सौतेली दादी थी।तो राहुल को बच्चे के रूप में मिलना चाहिए।जैसे कि लाड, प्यार ,दुलार पॉकेट मनी इत्यादि। सब कुछ नहीं मिला लेकिन जैसे-जैसे राहुल बड़े होते गए उन्होंने स्वयं पर वर्क काम करना शुरू किया।


जैसे कि — Comunication Development Leadership Quality  इन सारी चीजों में उन्होंने काम करना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने स्कूल में हो रहे प्रोग्राम में पार्टिसिपेट भाग लेने लग गए स्टेज पर परफॉर्मेंस करने का मौका मिला।या फिर समूह के साथ काम करने का मौका मिला इस तरह इन्होंने धीरे-धीरे अपने पर्सनल लेवल पर स्टार्ट कर लिया। तो दोस्तों इस तरह से उनका बचपन बीता। 
राहुल भटनागर के कैरियर 🎗🎗⚛️⚛️👇👇
राहुल ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 19 साल की उम्र में किए वह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में शामिल हो गया।वहां उनका बहुत अच्छा प्रदर्शन ☣️रहा 2012 जुलाई में राहुल ने Uprist Service Panal PVT  नाम से मार्केटिंग और इनका एक कंपनी की शुरुआत की है मई 2017 में अपने जीवन को सशक्त बनाने के बारे में एक कंपनी की शुरुआत किए।
राहुल ने क्या-क्या किया — राहुल ने लगभग 50 से भी अधिक स्थानों पर तथा 200 से भी ज्यादा सेमिनार दे चुके हैं अपने मार्केटिंग स्किल से  प्रेरणा पूर्ण वाक्यों का गहन तरीके से उनके जरिए ज्यादा लोगों को प्रेरित किए हैं। राहुल ने एक यूट्यूब चैनल Creat किए हैं। जिसके माध्यम से वह छात्रों को भी मेटिवेट करें।सन् 2011 में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की कंपनी बनाएं जिसमें 5000 लोग काम करते हैं।जो स्वयं पर सेल्स और मार्केटिंग पर आधारित हैं।
राहुल भटनागर ने अब तक 200 से भी अधिक ब्रांडो को Inspire किया है,जैसे — Flyning Machine,KFC,Pizza,IFB  आदि बहुत सारे ब्रांच हैं।
राहुल भटनागर को क्या-क्या पुरस्कार मिला🎗🎗☣️☣️⚛️⚛️✌✌🏅🏅🏅👇👇
Information Executive,Education Singopor,July 2016 मे मिला।

Leave a Comment