Mor Mitan Dilip Dewangan Success Story

Mor Mitan Dilip Dewangan Success Story in Hindi | Mor Mitan Youtube Channel 

दिलीप देवांगन अपने Professional Mor Mitan के
नाम से जाने जाते है .ज्यादातर लोग उन्हें दिलीप देवांगन के नाम से नही बल्कि
Mor
Mitan
के नाम से जाने जाते है। ये एक Indian Youtuber है जो Chhattisgarhi Vlog
Video,Chhattisgarhi Film Star Interview, Chhattisgarhi Singers Interview Video

छत्तीसगढ़ के मातृ बोली छतीसगढ़ी में विडियो बनाते है। 

Mor Mitan Dilip Dewangan Success Story
Mor Mitan Dilip Dewangan Success Story 

Dilip Dewangan (Mor Mitan) Biography In Hindi | Dilip Dewangan Age, Family, Youtube Channel

तो चलिए जानतेइ है की आख़िरकार Dilip Dewangan
(Mor Mitan)
जी कौन है और उन्होंने Mor Youtube Channel और Mor Facebook Page पर
सफल हुए.दिलीप देवांगन जी छत्तीसगढ़ी भाषा में Videos बनाने वाले Youtuber के रूप
में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुए। 

Dilip Dewangan ji Mor Mitan Youtube Channel के
संस्थापक और Mor Mitan Facebook Page के Admin होने के साथ दुनिया के सबसे बड़े
social Media Plaform Facebook के Mor Mitan Group के Admin है। 

दिलीप देवांगन जी का जन्म 1993 छत्तीसगढ़ के छोटे से
गाँव विचारपुर में हुआ है जो राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लाक पे पड़ता है .उनके
फेमिली की बात की जाए तो उनके परिवार में उनके पापा-मम्मी के अलावा दो भाई और एक
बहन भी है। 

NAME | नाम 

DILIP DEWANGAN

DOB |जन्म तिथि

1993

Profession |व्यवसाय

YOUTUBER

Education|शिक्षा

GRADUATE

Youtube Channel|यूट्यूब चैनल

MOR MITAN

Net-Worth|कुल मूल्य

1LAKH

MOR MITAN Subscribe|सदस्यता

1.10 L

Nationality|राष्ट्रीयता

INDIAN

Dilip जी की पढाई की बात करे तो उनकी
स्कूली पढाई अपने गाँव विचारपुर में हुई है अपने स्कूल की पढाई पूरा करने बाद आगे
की पढाई करने के लिए उन्होंने भिलाई की
Shri Shankaracharya MahaVidyalaya एडमिशन लिए और अपना
Graduation
Compelet
किया। 

Image 4
Image 5
Image 6

दिलीप देवांगन जी Mor Mitan Youtube Channel की
शुरुवात करने से पहले उन्होंने  कई तरह की
रोजी-मजदूरी का Work किया है और अपने ग्रेजुएशन की पढाई करने के बाद उन्होंने
भिलाई शहर के कल्याण कॉलेज में 4 साल तक Computer Operator का जॉब किया। 

Mor Mitan Youtube Channel | Mor Mitan Facebook Page | Mor Mitan Instagram Page

दिलीप कुमार के यूट्यूबर बनने की कहानी
भी दिलचस्प है। इन्हें तब नहीं पता था कि ये एक यूट्यूबर बनेंगे । पहले तो 
दिलीप अपने मोबाइल से साधारण वीडियो ही बनाया करते ,दिलीप जितने भी
आँचलिक कार्यक्रम होते थे
, जैसे नृत्य प्रतियोगिता , खेलकूद
प्रतियोगिता
, ग्रामीण अंचल में होने वाले मेले हाट – बाजार या ग्राम  स्तर के अन्य कार्यक्रम इत्यादि के वीडियो
बनाया करते और इनके वीडियोस पर लाइक और कमेंट भी आते । 

बाद में इनका यह चैनल
यूट्यूब के द्वारा मोनेटाइज हुआ
लेकिन
मोनेटाइजेशन की कुछ समय बाद यूट्यूब द्वारा
2016 डीएक्टिवेट हो
गया ।

MOR MITAN INSTAGRAM PAGE

Dilip Kumar @mor_mitan93

MOR MITAN FACEBOOK PAGE

Mormitan93

MOR MITAN YOUTUBE CHANNEL

MOR MITAN

MOR MITAN FACEBOOK GROUP

MOR MITAN

फिर दिलीप ने 2017 में मोर मितान सीजी नामक दूसरा यूट्यूब
चैनल बनाया उसके बाद फिर से इनका यह चैनल ब्लॉक हो गया । तीसरी बार इन्होंने फिर
कोशिश की और मोर मितान नाम से एक दूसरा चैनल बनाया और अपने सारे वीडियोस इसी चैनल
पर अपलोड करने लगे । विडियोस बनाते –

उन्होंने एक नए तरीके से वीडियो बनाने  की सोची। 

उन्होंने एक  निश डिसाइड किया और  छॉलीवुड के जितने भी कलाकार , गायक
या डान्सर हैं जो कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से बिलॉन्ग करते हैं उनसे
पर्सनली मुलाकात की और उनका इंटरव्यू लिए और वही वीडियो  यूट्यूब पर अपलोड करने लगे । इसे लोगों द्वारा
काफी प्यार मिला
, पसंद किया जाने लगा , लाइक और
कमेंट्स  भी मिले।

वर्तमान में इनके यूट्यूब  चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं ।
इनका फेसबुक पर भी मोर मितान नाम से पेज एक्टिवेट है और  इसमें भी एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं । दिलीप
कुमार को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन भी मिल 
चुका है।

इन्हें भी पढ़े – CG Vlogger Kanchan Dewangan

आशा करते है आज का हमारा यह लेख पसंद जरूर आया होगा, अगर आज के हमारे इस लेख Mor Mitan Dilip Dewangan Success Story पे किसी भी प्रकार की गलतिया हो तो कमेंट कर जरुर बताये इसके अलावा अगर आपके पास हमारे इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की सवाल हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते है। 

अपने जीवन का अमूल्य समय हमारे इस लेख के साथ बिताने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद। 

 

Leave a Comment