Mithali Raj Biography In Hindi

Biography of Mithali Raj in Hindi Jivani | Mithali Raj Wiki, Height, Age, Boyfriend, Husband, Family | Biography of Mithali Raj, Captain of the Indian women’s cricket मिताली राज का जीवन परिचय ———👇👇👇

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था।

उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य 💃🙏🙎में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं।

के कारण वह अपनी भरतनाट्यम नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर रहती थीं। तब नीति अध्यापक ने उन्हें क्रिकेट और नित्य में से एक को चुनने की सलाह दी।

Mithali Raj Wiki, Height, Age, Boyfriend, Husband, Family
Mithali Raj Profile – ICC Ranking, Age, Career Info & Stats

उनकी मां लीला राज एक अधिकारी थी। उनके पिता धीरज राज दोरायराज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स✈️🚁✈️🚁 में थें।

वे स्वयं भी एक क्रिकेटर हैं उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया

उन्होंने मिताली के यात्रा खर्च उठाने के लिए खर्चों में कटौती भी करने लगा था। मिताली राज ने 209 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 50 से 60 की औसत से 6888 रन बनाए हैंं। मिताली एकमात्र महिला क्रिकेटर 🏏🏏🏏🏏हैं जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 2000 रन से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

Mithali Raj Awards Medals Received

मिताली राज को पुरस्कार और सम्मान🏆🏆🎖🎖🎗

2003 —  अर्जुन पुरस्कार

2015  —  पद्मश्री (भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार)

2015  — व्हिच इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

 (Wich The Cricter🏏🏏🏏 Of The Year)

2017 — यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड (youth sports icon of axllenet Award)

2017—  बीबीसी 100 महिला सूची

2017 — स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर (Sports Parson of the year)

Mithali Raj Profile – ICC Ranking, Age, Career Info & Stats

मिताली राज के टेस्ट मैच रिकॉर्ड🙎🏁🏂🏺🎖🎗🎞🎞👇👇👇

मिताली राज ने 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 663 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक (214 )एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट मैचों में उनका औसत इसको 51 रन प्रतिमा है ,जो कि बहुत ही अच्छा है।और शानदार है़।टेस्ट मैचों में मिताली ने 10 ओवर ही फेंके हैं ,जिनमें वह एक भी विकेट नहीं ले सके हालांकि उन्होंने टेस्ट मैचों में 11 कैंच जरूर पकड़े थें।

मिताली राज के अनेक रिकॉर्ड🙎🏏🎖🏁🎞👇👇

 मिताली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर🏏 है।कुल मिलाकर मिताली से आगे जावेद मियांदाद एकमात्र खिलाड़ी है ,जिन्होंने लगातार 9 अर्धशतक बना रन बनाए एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक 6720 रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की एडवर्टाइज (5992) रन के रिकॉर्ड को तोड़ा हैं। 

🙎मिताली राज प्रथम भारतीय और ओवरऑल पांचवीं महिला 🏏क्रिकेटर हैं जिन्होंने विश्वकप 🏆में 1000 से भी अधिक रन बनाए हैंं।

 🙎🏏मिताली राज का खेल का सफर✌✌👉👉

 मिताली राज ने अपने कैरियर में टेस्ट टी20 और वनडे सभी प्रकार के मैच को खेली है मिताली ने 1997 में 16 वर्ष की उम्र में ही अपने कैरियर की शुरुआत की पर इस मैच में मिताली को खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि उसकी  age  एक मात्र 16 साल की थी।

मिताली राज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कहानी की है,मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर में सन 1999 में 2009 का सबसे हाय रिकॉर्ड बनाया था और इसी साल मिताली ने 214 रन का एक बार और फिर से हाय रिकॉर्ड बनाया था।

सन 2006 में मिताली राज ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय की कप्तानी की थी, और इस मैच में इंडिया जीत गई। सन 2013 में मिताली राज ने वनडे में पहला पायदान हासिल किया था।

एक दिवसीय क्रिकेट और अपने करियर की शुरुआत—————👉👉🎗🎗🎞🎞👇👇

 मिताली राज ने अपने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट अपना दमखम दिखाया है।मिताली राज ने सन 1999 मे अपने  अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। करियर की शुरुआत के पहले मिताली राज ने सन 1997 में वर्ल्ड कप मैं भी शामिल किया गया था परंतु उस समय उनका अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया था। उसके 2 साल बाद मिताली राज को 1999 में भारत के अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट 🏏🏏टीम में शामिल किया गया था।और इस मैच में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी इसी मैच में मिताली ने 117 रन बनाए थें।

Mithali Raj Biography in Hindi | Mithali Raj Life Story in Hindi

मिताली राज का पूरा नाम 🙎👉👇

 मिताली का पूरा नाम—   मिताली दोरायराज और उनके  पिता का नाम  दोरायराज

 उनके माता का नाम लीला राज

मिताली राज का  हॉबी क्या है👇👇👇

मिताली राज को हावी नृत्य पढ़ना खेलना इत्यादि था।

 साल की पिता ली अब तक विश्व कप में 24 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से 14 जीते 8और एक का नतीजा नहीं निकला।

मिताली 6 विकेट कब खेलने वाली पहली महिला और सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद तीसरी क्रिकेटर बन गई। भारत की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने सीसी महिला क्रिकेट विश्व कप🏆🏆 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी ✌✌✌का ऑस्ट्रेलिया की वेलिंडा क्लर्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मिताली राज की शिक्षा—🙎📚📖🎀

 🙎मिताली राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेठ जवानी स्कूल हैदराबाद से  पूर्ण की है।और कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर वुमन (Kasturba Gandhi For Women Girls Sikandabaad Collage) सिकंदराबाद 🌉से कॉलेज की हैं।

 Mithali Raj net worth 🙎मिताली राज की कमाई ₹₹₹₹₹$$$$👇

 मिताली राज भारत के एकमात्र ऐसे महिला क्रिकेटर🏏 है जो कि साल में करोड़ों रुपए से भी ज्यादा इनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार🚗🚘🚘 और हैदराबाद में एक लग्जरी अपार्टमेंट है मिताली महिला क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी है ,नेटवर्क कमाई लगभग 5.5 करोड रुपए हैं।$$$$

मिताली राज की इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1.5 मिलीयन फॉलोअर्स क्या ज्यादातर इंस्टाग्राम अकाउंट ही चलाती इसलिए लोग ज्यादा इंस्टाग्राम में ही फॉलो करते हैं।

Status —

Formate.       M.      Run.   Avg.   SR. 

Test

2002.         — 12.      699.  43.7.  44.8

ODI

1999.         — 232.    7805.  50.7  

T 20

2006-19.   — 89.       2364.  37.5

Leave a Comment