Jyothi Surekha Vennam Biography In Hindi

Jyothi Surekha Vennam Biography In Hindi| Jyothi Surekha Vennam Biography | Jyothi Surekha Vennam – Net Worth, Age, Height, Bio In Hindi | Latest News, Videos and Photos of Jyothi surekha vennam

Jyothi Surekha Vennam Biography In Hindi
Jyothi Surekha Vennam Biography In Hindi

अभिषेक वर्मा और ज्योति  सुरेखा  वेनाम  ने एक बार फिर भारत को गोल्ड मेडल जीताया अपना देश का नाम रोशन हुआ।👇👇

15 जून को ANS 👉👉👉 भारत के बेटी ज्योति सुरेखा वेनम नेशनिवार(Satarday)को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में चीन की बोस्टन को मात दे दिया। महिलाओं के कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किये।

ज्योति ने गोल्ड मेडल जीता कैसे🤔🤔✉️✉️👇👇

ज्योति वेन्नम ने चार दौर में स्कोर बनाया है,वह बराबर रहने के बाद शूट ऑफ में 1 अंक से अंतर से जीत हासिल किए हैं।

ज्योति सुरेखा वेनम नाम का जन्म☜☆☞

3 जुलाई 1996 को दक्षिण भारतीय शहर विजयवाड़ा में हुआ हॉल ही संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में हॉकी 🏑🏑टीम से लेकर अन्य और खेलों के महिलाओं ने बाजी मारी है उनके जो प्रदर्शन है।उससे पूरे हिंदुस्तान में वाकिफ हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में कई खेलों में भारतीय महिला खिलाड़ी आगे हैं। इनमें से एक है, आर्चरी खिलाड़ी ज्योति के नाम जिन्होंने झारखंड में हुए 40 वी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम की और एक नया रिकॉर्ड बनाएं।

कितने अंक  से जीत हासिल किए✉️✉️👇👇

इस खेल में सूर्य खावे नाम ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 156 में से कुल कृष 50 अंक अर्जित किए जिसके बाद उन्हे इस पदक से नवाजा गया सटीक निशाने बाजी ज्योति सुरेखा वेनाम ने और भी मौजूद महिला खिलाड़ी को मात दे दिया।  जिसमें सबसे अधिक 150 अंक मिले।

अब जानते हैं, जो  ज्योति सुरेखा वेनाम कैसे थी☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️☣️

ज्योति सुरेखा वेनाम उनको बचपन से हि Archer खिलाड़ी बनना चाहती थी।विश्व रैंक में 12 नंबर पर वह मौजूद है।वेनाम नें एशियन गेम्स में भी मेडल 🏅🏅अपने नाम कर चुके हैं।अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुआ वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में मिक्स टीम इवेंट में रजत पदक हासिल की।ज्योति भारत की महिला के इवेंट में और मिश्रित युगल कंपाउंड तीरंदाजी टीम का हिस्सा है।उन्होंने शुक्रवार को कोलंबिया के खिलाफ शानदार रजत पदक हासिल किये।

स्वर्ण पदक 🎗🎗 पदक के साथ ही भारत ने विश्वकप के इस चरण में अपने पदक का खाता खुला, कहने का अर्थ है। बहुत ही शानदार बेहतरीन जीत के साथ सम्मान दिया गया। महिला रिकर्व टीम ने स्पर्धा में दूसरा पदक हासिल किए जहां दीपिका कुमारी, अंकिता और सिमरनजीत कौर को रविवार ऊपर स्थान के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा।

पेरिस अभिषेक वर्मा और ज्योति वेनाम ने किया कमाल☣️☣️👉👉🎗🎗👇👇

इन दोनों की जोड़ी ने विश्वकप के तीसरे चरण के फाइनल में फ्रांस के जानकार (अनुभवी ) प्रतिद़दियो को हराकर कंपाउंड टीम तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया उन्होंने फ्रांस की वर्ष और 48 वर्ष की सूची रोडेंट ओलंपिक पदक विजेता को करीबी मुकाबले में लगभग 152 —149 अंक से हराकर पीला तमगा हासिल किया।यह जीत भारत का पहला कंपाउंड मिश्रित टीम की स्वर्ण पदक हैं।

Leave a Comment