Jug Jug Jeeyo review In Hindi

Jug Jug Jeeyo review In Hindi | Jug Jug Jiyo Movie Story In Hindi | Jug Jug Jeeyo Story | Jug Jug Jeeyo review In Hindi 2022

Jug Jug Jeeyo review In Hindi
Jug Jug Jeeyo review In Hindi

कहानी एक ही परिवार के दो कपल्स की है। पहले जूनियर लवबर्ड्स जिनके किस्से स्कूल कॉलेज के टाइम से काफी मशहूर है। इनकी फाइनल डेस्टिनेशन शादी खत्म हो गई है। दूसरे सीनियर हमसफर शादी को हो चुके हैं। 35 साल घर परिवार सब एकदम फ्लैट और दुनिया के लिए किसी एग्जाम्पल से कम नहीं है।जोड़ी हो तो इनके जैसी लेकिन फिर होता है। 

रीयूनियन जूनियर्स का सीनियर नाच गाना पार्टी और इस सब के बीच में सबके मिलन की एंट्री होती है। कौन डिवॉर्स। जी हां, दोनों के दोनों प्यार वाले और परिवार वाले सबको एक दूसरे से तलाक बोले तो पति पत्नी के बीच में वो की एंट्री हो चुकी है। वो मानी दूरियां बस सोच के देखिए एक घर जिसमें नयी नयी फ्रेश शादी की शहनाई बजने वाली थी। 

वहां मम्मी पापा एक बेटा बहू दोनों के लिए 10 साल का हथौड़ा बजने वाला है। बिग बॉस रूबरू जो एक मामूली नॉर्मल सीधी सादी बिना कोई सस्पेंस तुम को जैसा सोचा है। वैसे से आगे बढकर दिये तक पहुंच जाती है। जीरो से ढ़ाई घंटे के इस सफर में आपको सैड इमोशनल रोमांटिक कभी खुशी कभी गम के काफी सारे डायलॉग सुनने को मिलेंगे। बस यही मन की सबसे बड़ी दिक्कत ऐसे डायलॉग्स हैं। उनके पीछे से फीलिंग्स वो टोटली गायब है। पूरे ढाई घंटे में मुश्किल से दो तीन जीन्स ऐसे हैं जिनको लेकर आपको कुछ महसूस होगा। बाकी सब टाइमपास है। 

जबरदस्ती प्रोब्लम्स बनाने की कोशिश वो भी ऐसी से बॉलीवुड की दुनिया में एडजस्ट करती है। फिर थोड़ी थोड़ी देर में कोई पंजाबी गाना बीच में आ जाता है और कहानी का मूड एकदम से बदल जाता है। बस इसके अलावा और कुछ भी नहीं है। 

वैसे ही थोड़ी हटकर है। रिलीज से पहले सबको बंधन और प्यारा सा मजा दे, अनिल सर और नीतू मेम इस कहानी के लीड हीरो हिरोइन हैं। इस जोड़ी ने एंटरटेनमेंट और ऐक्टिंग दोनों की प्रक्रिया फनी सिचुएशन भी आती है और गुस्सा भी वो सब भी क्रिएट किया जाता है।

इनकी बॉन्डिंग पर एक बार भरोसा कर सकते आप लेकिन बाबू और प्यारा का चैप्टर काफी अनकन्वेंशनल है। आखिरी दोनों के बीच में ज्यादा बातचीत हुई नहीं। पन में सिर्फ सांस के थ्रू प्यार और दूरी को डिफाइन किया गया है। वरुण बदलापुर ऑक्टूबर जैसी मूवीज वाले कैरेक्टर और सारा प्ले करते हुए देखना चाहती हूं।

ये वाला उनका काम ज्यादा असरदार लगता नहीं है और इसपर भी उनको अनिल कपूर ने आउट कर दिया है। क्या?बढ़िया है लेकिन उनका सवाल सपोर्टिंग कैरेक्टर किया गया है। ज्यादा कुछ करने को हैृ उनके पास हाय। मनीष पॉल का बहुत चालाकी से इस्तेमाल किया गया है। 

वो बीच बीच में नॉर्मल भी कॉमेडी को शामिल कर देते हैं एवं प्राजक्ता उर्फ मौसमी ने भी काफी सरप्राइज किया है। इनका रोल अच्छा खासा है और अपने कैरेक्टर से टोटल जस्टिएस करती है। इंट्रा डे बॉस जो जेट एयरवेज में कुछ भी नया या अलग नहीं है। स्टार्टिंग टाइमिंग पहले से पता है आपको लेकिन मस्कट जैसे वाली कैटेगरी में डालना भी नाइंसाफी होगी। क्यू की मौज कर सकते हो तामिली के साथ अगर पॉकेट टाइम आपको परमीशन दे दिया।

Leave a Comment