Isro Free Online Courses in Hindi

Isro Free Online Courses 2021 in Hindi| Isro Free Online Courses Registration in Hindi| Isro Offers Free Online Certificate Course Details in Hindi

भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन ने फ्री ऑनलाइन कोर्सेज Isro Free Online Courses की शुरुवात  की है। जो स्टूडेंट घर बैठे प्रोफेसनल कोर्सेज की पढाई करना चाहते है उनके लिए यह अच्छा मौका है। इसरो ने तीन नए प्रोफेशनल कोर्सेज  की शुरुवात की है,जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग ,देहरादून द्वारा आयोजित होगा। 

Isro Free Online Courses 2021 in Hindi| Isro Free Online Courses Registration in Hindi| Isro Offers Free Online Certificate Course Details in Hindi
Isro Free Online Courses in Hindi 

इन कोर्सेज  में दाखिला पाने के लिए किसी भी छात्र को कोई  भी फीस चुकाने की जरुरत नहीं होगी। तीनों कोर्सेस बिल्कुल फ्री है और कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। 

IIRS की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक IIRS Youtube Channel के माध्यम से पाठ्यक्रम सत्र में भाग लेने वाले छात्रों को  24 घंटे के बाद उपलब्ध ऑफलाइन सत्र के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्द होगी। 

Isro Free Online Courses Details In Hindi

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIRS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसरो ऑनलाइन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

ये
भी जाने
  Vocational
Courses Kya Hai | Vocational Courses Meaning In Hindi



Course on Machine learning to Deep Learning: A journey for remote sensing data classification

Course on Overview of Web GIS Technology

Course on Earth Observation for Carbon Cycle Studies

मशीन लाइर्निंग क्लासेज – 5 जुलाई  से 9 जुलाई  – APPLY

GIS टेक्नोलॉजी  क्लासेज –  21  जून से 2 जुलाई – APPLY

अर्थ ऑब्ज़र्वेशन फॉर कार्बन साइकिल स्टडी कोर्सेस क्लासेज  – 21 जून से 25 जून होगी। 

Isro Free Online Courses Registration in Hindi| Isro Free Online Certificate Course Registration 2021 In Hindi

जो स्टूडेंट इसरो फ्री ऑनलाइन क्लासेस Isro Free Online Courses लेना चाहते है उन्हें इसरो या  IIRS  के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र का पूरा नाम ,10 वी का मार्कसीट ,Email id ,पासवर्ड्स और जिस कोर्स को करना चाहता है उसका चयन कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकता है। उसके साथ ही उन्हें अपना डीटेल्स ,और डाक्यूमेंट्स भी सबमिट करना होगा। 

तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा। हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको एक ही Post में पूरी जानकारी दे सकें। अगर इस Post से संबंधित आपको कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और तो मिलते हैं अगली Post  में नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

Leave a Comment