IAS Pooja Sahu Biography In Hindi

IAS Pooja Sahu Biography In Hindi|IAS Pooja Sahu Success Story|UPSC IAS Pooja Sahu Kha Ki Hai|IAS Pooja Sahu Age,Family,Networth,Boyfriend,Husband, Bio In Hindi

IAS Pooja Sahu Biography In Hindi
IAS Pooja Sahu Biography In Hindi

छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव से रहने वाली Pooja Sahu (आईएस पूजा साहू) ने 199 रैंक हासिल कर अपने IAS बनाने की सपने को पूरा कर दिखाया है और अपने फेमिली के साथ-साथ पुरे जिले को गोरवान्वित किया है .

तो  चलिए आज Nonis Digtal के इस पोस्ट में जानते है IAS Pooja Sahu की पूरी संघर्ष की कहानी ….

चलिए दोस्तों जानते हैं,पूजा साहू के बारे में👇

गांव कीे बेटी पूजा साहू ने कर दिया कमाल✌✌👩👩🎗🎗👇👇

यूपीएससी UPSC में हुई चयनित मगरलोड ब्लाक के ग्राम खिसोरा के रहने वाली पूजा साहू ने ना केवल  साहू समाज का नाम रोशन किया है।बल्कि पूरे जिले में छत्तीसगढ़ भारत का नाम रोशन की पूजा ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में पली-बढ़ी बेटियां भी आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।जो कहते हैं, कि यह तो गांव के लोग हैं। IAS नहीं बन सकते लेकिन यह गलत साबित हुआ,क्योंकि बोलते हैं, क्योंकि गांव में वह हर चीज का सुविधा नहीं मिलता लेकिन ना रहते हुए भी आज पूजा साहू ने यह साबित कर दिया कि रहने वाली बेटी भी 🚔 अफसर बन सकती हैं।

यूपीएससी रिजल्ट मे पूजा साहू का 199 रैंक (UPSC Result On Pooja Sahu  199 Rank)👩👩✌✌🎗🎗🤗🤗👇👇

 बचपन से ही आइए बनने की सपना लेकर चलने वाले पूजा साहू आज अपने मंजिल अपना सपना को प्राप्त कर बहुत खुशी महसूस कर रही हैं पूजा साहू ने बताया कि, KCPS में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर रायपुर  के एनआईटी(NIT BIOMEDICAL INGENEER )में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर यूपीएससी Upsc Preprtionकी तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। दो बार में सफलता नहीं मिला। 3rd Attempt सफलता 🚔🚔मिला। कहते हैं,ना  खुद पर भरोसा लगन मेहनत और लगन हो तो अपना जो गोल है,उनको जरूर पूरा करते हैं।

जीनके सपनों में जान⚡⚡ होती है,वही🎐 उड़ान भरते  हैं।

IAS Pooja Sahu Family Details In Hindi|Pooja Sahu Family Full Information In Hindi

अब जानते हैं,पूजा साहू के माता पिता के बारे में👨👩👇👇

पूजा साहू के पिताजी एनआर साहू (N.R.SAHU )एक शिक्षक है, उनके मां भी मगरलोड गांव की एक शिक्षिका हैं।उन्होंने बताया कि मोबाइल📱📱 उपयोगी हैं,और कभी-कभी नुकसानदायक भी हैं। परंतु यह आपके ऊपर निर्भर करता है।कि आप उसका कैसे उपयोग करते हैं ।अगर आप  मोबाइल 📱📱उसका सही✅✅कामो के लिए प्रयोग कर रहे हैं।तो वह बहुत ही आपके लिए एक वरदान है,यदि आप उसका गलत❌❌ उपयोग कर रहे तो आपके लिए अभिस्राफ✳️✳️ हैं।

पूजा साहू सोसल मीडिया📱📱‹•.•› से बहुत ही दूर थी☜☆☞☜☆☞☜☆☞☜👇👇

 3 साल से सोशल मीडिया (3 year Closed On Social media)से एकदम दूर थी वह सिर्फ अपने पढ़ाई📖📖पर फोकस से अगर उपयोग भी करती थी तो सिर्फ पढ़ाई से संबंधित चीजें देखती थी। उनके पिता एनआर साहू ने बताया कि,गांव की बेटी का इस तरह से सफलता प्राप्त करना। बड़े गर्व की बात हैं,पूजा शुरु से ही प्रतिभाशाली छात्रा रहे हैं।वह हर क्लास में टॉपर🎖🎖 रहे हैं।

पूजा साहू ने सबके लिए एक संदेश दी⏩🔽🔛🔛

हमें सबसे पहले  अपने Goal के  लिए डिसाइड कर लेना चाहिए कि हमें करना क्या है और डिसाइड कर लेने के बाद अपनी पूरी मेहनत Focus सिर्फ उन पर ही रखना चाहिए। ईधर—उधर भटकना नहीं चाहिए।और न ही अपने आसपास किसी भी तरह की Negativity आने देना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेरा (1st Attempt Not Clear For UPSC )नहीं निकला और दूसरे बारे में (2sd Attempt Not Clear Of Mains) नहीं निकला कनेक्टिविटी 🛐आ गई थी।लेकिन मैंने हार नहीं मानी मैं फिर से अपनी तैयारी में लग गई और फिर 3rd Attempt Clear By UPSC सफलता पाई। इस तरह से अगर आप हार मान जाते हैं या फेल हो जाते हैं।तो निराश ना होवे बल्कि और कड़ी मेहनत और सेल्फ स्वयं पर भरोसा रख चलिए फिर से तैयारी में लग जाए इसी तरह लगातार मेहनत करने के बाद सफलता जरूर मिलती हैं।

बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों आपने अपना  अमूल्य समय हमारी आर्टिकल में दिए और इसी तरह  यूपीएससी टॉपर 1st Topper Sruti Sharma 2nd Topper Ankita Agrawal And Then 3rd Topper Gamini sighala के बारे में जानने के लिए हमारी👇👇

www.nonisdigital.com

Leave a Comment