हेल्लो दोस्तों NonisDigital.com पर आपका स्वागत करते है,आज का हमारा यह पोस्ट उन सभी Affiliate Marketing करने वाले भाइयो के लिए बहुत ही खास होने वाले जो Affiliate Marketing सोशल मिडिया के जरिये करते है
खास कर Facebook पर करते है तो सभी को एक खास तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है
वह है उनका एफिलिएट लिनक्स को Facebook द्वारा ब्लाक या उनके Facebook Profile ID को ही Facebook द्वारा ब्लाक कर दिया जाता है .
तो चलिए जानते है की आप किस तरह से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है और Facebook Affiliate Marketing कर अपना Income और भी ज्यादा बढ़ा सकते है.
सबसे पहले यह समझ लेते है की facebook एफिलिएट लिनक्स block क्यों करता है.
Facebook द्वारा एफिलिएट लिनक्स को ब्लाक करने के कारण –
1. facebook कभी यह नही चाहेगा की उनका जो ट्रैफिक है वह कही और जाए
2. facebook चाहता है की उनका जो यूजर है,facebook पर ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करे.
3. facebook पर एफिलिएट लिनक्स शेयर करने से उनके मार्किटप्लेस पर बुरा इफ़ेक्ट पड़ता है क्योकि facebook ने अपने यूजर के खरीददारी के market Place जैसे फीचर दिया हुआ है .
How to promote affiliate links on Facebook in Hindi ?
तो चलिए अब यह जानते है की आप किस तरह facebook पर अपने एफिलिएट लिनक्स शेयर कर सकते है,जिससे facebook आपके एफिलिएट लिनक्स को ब्लाक न करे.
उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा .
1. सबसे पहले आपको आप जिस भी प्रोडक्ट को Affiliate Marketing के जरिये सेल करना चाहते है ,उसके आपको एक लैंडिंग पेज क्रिएट करना होगा.
अब आपको बस इतना करना है आपने जो लैंडिंग पेज क्रिएट किया है उसका लिंक आपको Facebook (Facebook Profile,Facebook Groups,Facebook Pages) पर शेयर करना है.
अब आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की लैंडिंग पेज कैसे क्रिएट करे ?
तो चलिए अब यह जानते है की आप किस तरह से अपने Affiliate Marketing करने वाले प्रोडक्ट के फ्री में लैंडिंग पेज क्रिएट कर सकते है .
फ्री में लैंडिंग पेज करने के लिए आपको में आज Site.google.com के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके मदद से आप अपने Affiliate Marketing प्रोडक्ट के लिए एक अच्छा सा व फ्री में लैंडिंग पेज क्रिएट कर सकते है.
1.Step – सबसे पहले आपको www.site.google.com को ओपन करना है .
जंहा पर आपको image पर दिखये गए इंटरफ़ेस नजर आयेगा .
2.Step – अब आपको Start a New Site के नीचे एक blank पेज Click कर आगे बढे….
3.Step – अब आपको यह पर आपको अपने प्रोडक्ट का पूरी इनफार्मेशन को बताना है .और एक buy Now का बटन क्रिएट कर उसमे अपना एफिलिएट लिंक add करना .
ध्यान रहे आप अपने प्रोडक्ट का डिटेल्स Image या विडियो के साथ दे तो आपके लिए और भी ज्यादा फायेदेमंद रहेगा.
4.Step – लैंडिंग पेज पूरी तरह तैयार होने के बाद आपको अपने सोशल मिडिया प्रोफाइल पर लैंडिंग पेज लिंक शेयर करना है .जिसे facebook भी block नही करता है .
कुछ और भी है खास –
इस ट्रिक का यूज़ करके आप अपने सभी प्रकार के एफिलिएट प्रोडक्ट का सोशल मिडिया पर आसानी से मार्केटिंग कर सकते है और अच्छा खसा Income कमा सकते है .
Thanks Anil Bro.