How to Learn New Language Full Information in Hindi

How to Learn New Language Full Information in Hindi|New Bhasha Kaise Shikhe ? 

नई भाषा सीखना कई लोगों को पसंद होता है और कई लोग नए करियर Opportunity के लिए भी नई भाषा सीखते हैं। लोग कहते हैं कि बच्चे नई भाषा को ज्यादा अच्छे से सीख सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि बड़े लोग नई भाषा सीख नहीं सकते।

जो लोग किसी नई भाषा को सीख कर अपना करियर बनाना चाहते हैं या अपने इंटरेस्ट लिए ही कोई भाषा सीखना चाहते हैं उन्हें अक्सर भाषा सीखने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि आप कैसे एक नई भाषा सीख सकते हैं।

How to Learn New Language Full Information in Hindi
How to Learn New Language Full Information in Hindi

 फिर चाहे वो भाषा स्पैनिश ,जर्मन ,इटैलियन ,चाइनीज या कोई और हो और नई भाषा सीखते वक्त आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं  तो चलिए जानते हैं कि एक नई भाषा सीखने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा। 

नई भाषा कैसे सीखें How to learn a new language ?

भाषा चुनें :-

आप कौन सी भाषा सीखना चाहते हैं उसका चुनाव करें। आप जो भी भाषा सीखना चाहते हैं उसके लिए खूब रिसर्च करें और देखें कि आप वो भाषा क्यों सीखना चाहते हैं। हो सकता है आपमें से कोई जर्मन लैंग्वेज सीखना चाहें कोई इटालियन सीखना चाहे यह कोई चाइनीज सीखना चाहे कोई भी भाषा सीखने के लिए क्या जरूरी है। 

मोटिव ढूंढें : –

अगर आप कोई नई भाषा बेमन से सीखते हैं तो आप ज्यादा दिन तक मोटिवेट नहीं रह पाएंगे और कुछ दिन सीखने के बाद उसे छोड़ देंगे। इसलिए पहले आपको मोटिव ढूंढना कि आप एक नई भाषा क्यों सीखना चाहते हैं। आप जो भी भाषा सीखना चाहते हैं चाहे वो जर्मन हो फ्रेंच हो या स्पैनिश हो या कोई सी भी भाषा हो सभी के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है। 
आप का मोटिवेशन बड़ा होना चाहिए सिर्फ किसी को इम्प्रेस करने के लिए। अगर आप कोई लैंग्वेज सीखना शुरू करते हैं तो ज्यादा देर तक अपने आपको मोटिवेट नहीं रख पाएंगे। अगर आप उस नये लैंग्वेज में अपना करियर देख रहे हैं या आप उस देश में जहां की वो भाषा है जंहा सेटल होना चाहते हैं या आपको कोई कंट्री पसंद है या फिर आप किसी को उसकी अपनी भाषा में समझना चाहते हैं तो आप पूरे टाइम मोटिवेटेड रहकर कोई नई लैंग्वेज सीख सकते हैं। 

पार्टनर ढूंढें :-

 मैथ्यू और माइकल दो ट्विन भाई हैं और दोनों ही 9 से ज्यादा भाषाएं बोल सकते हैं और उससे भी ज्यादा भाषाएं समझ सकते हैं। इन दोनों ने अपनी पहली भाषा जो कि ग्रीक भाषा थी वो 8 साल की उम्र में सीखा था। जब एक भाई आगे निकल जाता तो दूसरा खुद बखुद रेस लगाता रहता और ऐसे ही दोनों ने इतनी सारी लैंग्वेज सीख ली
 जब भी आप नयी भाषा सीखते हैं तो आपके साथ किसी पार्टनर का होना जरूरी है। चाहे वो आपके रिलेटिव में हो या फ्रेंड्स में। अगर ऐसा नहीं है तो कोई हो जो आपको पुश करता रहे सीखने के लिए नयी भाषा सीखने के साथ ही उस भाषा में बातचीत करना भी बहुत इम्पॉर्टेंट है। इससे आप हर सेंटेंस को दिमाग में ही ट्रांसलेट करना सीखेंगे और एक टाइम ऐसा आयेगा जब आप बिल्कुल सहजता से अपनी बात उस नयी भाषा में दूसरों के सामने रख पाएंगे। 

अपने आसपास के ऐसे लोगों का पता लगाएं जो ये नयी भाषा सीख रहे हैं और उनसे दोस्ती करें ताकि आप दोनों की नई भाषा में बातचीत हो सके। अगर आपके पास ऐसा कोई नहीं है तो आप ऑनलाइन ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जिन्हें पहले से ही वो भाषा आती हो। 

अब तो कई सारे ऐप्स बन गए हैं जहां से आप पार्टनर न सही लेकिन कॉम्पिटिटर ढूंढ सकते हैं। डीयू लिंगो एक ऐसा ही फेमस ऐप है जहां आप जो भी भाषा सीख रहे हैं उसे गेम के फॉर्म में सीख सकते हैं। एक तो इससे आपकी प्रैक्टिस होती है साथ ही यहां आपको आपकी भाषा सीखने वाले कई सारे पार्टिसिपेंट्स भी मिल जाएंगे जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं और आगे निकलकर ज्यादा प्वाइंट्स कमाने के लिए और तेजी से सीख सकते हैं।

अपने आप से बात करें :-

अगर आप इससे पहले की टेप में जो बताया गया वो नहीं कर सकते न तो आपके पास कोई पार्टनर है ना फ्रेंड है तो भी आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आप खुद से बात कर सकते हैं। आपको सुनकर शायद वियर्ड लगा हो लेकिन किसी भाषा को सीखने के लिए जब भी टाइम मिले खुद से उस भाषा में बात करना एक बहुत अच्छा तरीका है। 
वो भी तब जब आपके आसपास के लोग उस भाषा में बात नहीं कर सकते। या नहीं समझ सकते हों। इससे आपको नए वर्ड्स याद रहेंगे और इससे आपमें कॉन्फिडेंस भी आएगा। ताकि जब मौका मिले किसी से उस लैंग्वेज बात करने का तो आप कर सकें।

 वर्ड से शुरु करें :-

नई भाषा सीखना शुरु करने के लिए बहुत सारे आसान तरीके हैं जिनमें से एक हैं वर्ड से शुरुआत करना। जर्मन के एक अनुवादक हैं जुडिथ मैट्स जो कहते हैं कि आपको जो भाषा सीखनी है उस भाषा के 50 शब्दों को उठाव। और उसे लोगों पर इस्तेमाल करना शुरू करो कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद धीरे धीरे ग्रामर को समझना शुरु करें। 

लैंग्वेज लर्निंग को अपने लाइफ स्टाइल के साथ जोड़ें :-

आप जो भी भाषा सीखें उसे अपनी आदत बना लें। जिसका मतलब ये है कि आप उस भाषा को अपनी लाइफ स्टाइल के साथ इस तरह से जोड़ लें कि जब आप थके हुए बीमार या गुस्से में भी हों तब भी वही भाषा आपकी जुबान से निकले। 

आप उस नई भाषा में मूवीज देखें गाने रिकॉर्ड करें और लिखें जिससे वो आपकी प्रैक्टिस में रहे और आपको मजा भी आए। आपको नए नए तरीके ढूँढने हैं जिससे आपको वो लैंग्वेज सीखने में मजा आए। 

गलतियों से डरें नहीं :-

एक नई भाषा में बातचीत करने के लिए सबसे आम बाधाओं में से एक गलती करने का डर है। लेकिन जब आप किसी एक्सपर्ट के सामने उस नई भाषा में बात करेंगे और आपसे गलतियां भी होंगी तब भी वो एक्सपर्ट आपकी सराहना करेगा क्योंकि आप कोशिश कर रहे हो और साथ ही आपकी मदद भी करेगा। आप जितना ज्यादा बोलेंगे उतनी जल्दी आपकी गलतियां कम होंगी और आप उतनी जल्दी तेज बोलना सीख पाएंगे। 

बच्चों की तरह बनें:-

इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप बच्चे बन जाएं। इसका मतलब ये है कि बच्चे जिस तरह नई चीजें सीखते हैं वैसे सीखना शुरु करें। एक बच्चा जब कोई भाषा सीखता है तो वो उस भाषा से खेलता है और गलतियां करता है फिर भी बोलता है। इसके अलावा एक भाषा क्या है और क्या हो सकती है। 

ये भी जाने How to Improve Handwriting in hindi

इसके बारे में कम सोचता है बस जो सुनता है उसे बोलने की कोशिश करता है। बच्चों से ये उम्मीद की जाती है कि वो गलतियां करेंगे लेकिन बड़ों से ये उम्मीद नहीं की जाती। ये सोशल टैबू है कि बड़े तो गलतियां करेंगे ही नहीं। इसीलिए बड़े जल्दी कुछ नहीं सीख पाते क्योंकि वो गलतियों से डरते हैं इसलिए जब आप एक लैंग्वेज सीखते हैं तो बच्चे बन जाएं। 

मतलब आप ये सोचना छोड़ दें कि गलतियां होंगी या नहीं। बस सीखते रहें। बोलते रहे आपको ये मानना होगा कि आपको सब कुछ नहीं आता है। यही सक्सेस और फ्रीडम की चाबी है। 

 अपने कंफर्ट जोन से बाहर आएं :-

अब जब आपने सोच लिया है कि अब गलतियों से नहीं डरेंगे तो आपकी सारी सिचुएशन में भी पड़ेंगे। जब आपको इन बैलेंस फील हो लेकिन यही एक तरीका है अपनी लैंग्वेज को विकसित करने और सुधारने का कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितना सीखा है। 
ये भी जाने New social media It Rules india in hindi 2021 
जब तक आप उस भाषा में बाहर निकल कर बात नहीं करते उस भाषा में अजनबियों से बात करें दिशा निर्देश मांगें। भोजन करें एक जोक बोलने की कोशिश करें। जितनी बार आप ऐसा करते हैं आपका कंफर्ट जोन उतना ही बड़ा होता जाएगा।

ज्यादा से ज्यादा सुनें :-

हमारे सभी भाषा सीखने के सुझावों में से ये सबसे आसान लग सकता है लेकिन असल में इस पर जोर नहीं दिया जाता। आपको कोई भी नई भाषा सीखने के लिए बोलने से पहले सुनने की जरूरत है। पहली बार सुनते ही हर भाषा अजीब लगती है। 

जितना आप सीखते जाते हैं उतना ज्यादा ये बोलने और समझने में आसान होती जाती है। अलग अलग भाषाएं आपकी जीभ होंठ और गले पर अलग अलग तरह से सुनाई देती हैं लेकिन यकीन मानिये ये शुरुआत में मुश्किल हो सकता है लेकिन आप इसे मास्टर कर सकते हैं।आपको बस प्रैक्टिस करते रहना है। इसके लिए भी जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा सुनें उस भाषा की फिल्में देखें गाने सुनें। 

ये भी जाने Vaccine Passport Kya Hai | Vaccine Passport 2021 

 तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा। हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको एक ही पोस्ट में पूरी जानकारी दे सकें। अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल है जवाब हमसे पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे  तो मिलते हैं अगले पोस्ट में। नई जानकारी के साथ दिल से बहुत -बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment