How to Improve Handwriting in hindi इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं लिखावट को कैसे सुधारे |
दिखने में तो अच्छे खासे लगते हों और सकल से तो इंटेलिजेंट भी लगते हो लेकिन ये क्या कीड़े मकोड़े मतलब इतनी गंदी हैंडराइटिंग Writing skills और कुछ भी समझ में नहीं आ रहे। सच्ची में यार मतलब इतना दुख होता है कि अंदर से जब कोई राइटिंग को लेकर के ऐसे कमेंट करता है और हो भी क्यों ना भगवान ने इतनी सारी चीजें दे दी है ढंकी हैंडराइटिंग दे देता तो भगवान का क्या बुरा हो जाता।
लेकिन इस केस में ना तो भगवान का बुरा होता ना अच्छा होता क्योकि इस केस में भगवान आपका कुछ नहीं कर सकता सिवाय आपके तो हैंडराइटिंग को सुधारने के लिए क्या करना चाहिए कौन कौन से टिप्स है। आज के इस पोस्ट में आपको पता चलेंगे क्यूंकि NonisDigital आपके साथ है तो फिक्र की क्या बात।
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। एक बार फिर से तो लिखावट की अगर बात करे तो अगर ये अच्छी नहीं होगी तो लोग समझ नहीं पाएंगे कि आखिर आपने लिखा क्या है जिसके कारण एग्जाम में अच्छा स्कोर आप नहीं कर पाते।
अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो ये बात बहुत जरूरी है कि आपकी लिखावट अच्छी हो वरना फ्यूचर में आप बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आज के इस पोस्ट How to improve writing skills में हम कुछ ऐसी टिप्स आपको बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी हैंडराइटिंग Writing skills को इम्प्रूव कर सकते हैं।
प्रतिदिन करे लिखने का अभ्यास
पहला अच्छा लिखने की प्रैक्टिस कीजिए। जितना बेहतर लिखने की कोशिश करेंगे उतनी जल्दी ही आपके लेखन में सुधार होगा। आप अपनी राइटिंग सुधारने के लिए मैग्जीन्स और बुक्स की मदद ले सकते हैं। अब मैगजीन्स और बुक्स से किसी भी टॉपिक पर अपनी नोटबुक में डेली लिखना शुरू कीजिए। ऐसा करने से जल्दी ही आपकी राइटिंग Writing skills काफी अच्छी हो जाएगी
लिखते वक्त स्पेस का रखे ध्यान
दूसरे नंबर पर है कि आपको शब्दों के बाद स्पेस की इम्पॉर्टेंस को पहचानना है। जी हां अगर वर्ड्स के बीच में स्पेस नहीं हो तो उसे समझने में काफी मुश्किल हो जाती है तो जब भी आपका कोई वर्ड पूरा हो जाए उसके बाद थोड़ा स्पेस दे करके अगला शब्द लिखे।
हमेशा स्पेस का ध्यान रखें। मेरे कहने का मतलब ये नहीं है कि ज्यादा स्पेस होना चाहिए लेकिन कम भी नहीं होना चाहिए। मतलब मीडियम स्पेस रखें एकदम बैलेंस करके
जरूरत से ज्यादा तेज न लिखे
तीसरे नंबर पर है ज्यादा तेज ना लिखे। बहुत से लोगों को न एकदम खटकड़ करके तेजी से लिखने की आदत होती है। तेजी से लिखने से आपकी राइटिंग बिगड़ सकती है और लिखते टाइम कभी भी आप जल्दी ना करें। अगर जरूरी हो तभी आप जल्दी लिखे अदर वाइज ग्राफिकल मिस्टेक्स मात्राएं पॉइंट कॉमा पूर्ण विराम लगाने बहुत सारी गलतियां होने के चांसेस काफी ज्यादा होते हैं।
लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर आप जल्दी लिखना चाहते हैं तो उसकी प्रैक्टिस जरूर कीजिए तो इससे गलतियां होने के चांसेस भी कम होंगे और जो आप कहना चाहते हैं लिए आप वही लिखेंगे।
पेन और पेंसिल को सही तरीके से पकडे
चौथे नंबर पर है पेन और पेंसिल को अच्छी तरह से पकड़ें। अगर आपको ठीक से पेन या पेंसिल पकड़ना नहीं आता है तो आपकी राइटिंग कभी नहीं सुधर सकती। बहुत सारे लोगों को लगता है कि मतलब ये भी या बातें मुझे पेन पेंसिल पकड़ना नहीं आता। लेकिन अगर आपकी राइटिंग गलत है तो इसका सीधा कनेक्शन ये है कि आपने शायद ठीक से उसे नहीं पकड़ा है। इसलिए ध्यान दीजिए। जब भी कोई पेन या पेंसिल पकड़े तो उसे बीच से पकड़े ना ज्यादा ऊपर से और ना ज्यादा नीचे से और आप हर एंगल से पकड़कर लिखने की कोशिश कीजिए।
एक दिन आपको बेटर आइडिया हो जाएगा कि किस तरीके से सही राइटिंग आ रही है और किस तरीके से पेंसिल को पकड़ना चाहिए। एक बात का और भी ध्यान रखें कि लिखते समय हाथों पर ज्यादा जोर ना पड़े। खास ध्यान रखिए इस बात का।
शब्दों के आकार और साइज को दे महत्व
पांचवा है शब्दों के आकार और साइज का महत्व। यानि की दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं। कोई वर्ड्स को बहुत छोटा लिखते हैं तो कोई बहुत बड़ा। अगर आप छोटा लिखते हैं तो पढ़ने वाले को सही से दिखाई नहीं देगा और बड़ा लिखते हैं तो पढ़ने वाले को ठीक से समझ में आएगा।
तो दोस्तो हमारे कहने का सीधा मतलब ये है कि अपने वर्ड्स को हमेशा मीडियम साइज में लिखें। इसे न ज्यादा छोटा होने दें और ना ज्यादा बड़ा और इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। बाकी दोस्तों की कॉपियों को देख करके।
तो बस इन छोटे छोटे टिप्स को फॉलो करना शुरू कीजिए और आपकी हैंडराइटिंग में सुधार जरूर आएगा और इसी के साथ ये पोस्ट How to improve writing skills आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स कॉमेंट में करके ज़रूर बताइए। इसे लाइक को शेयर जरुर करे .हमारे इस पोस्ट How to improve writing skills अपने लाइफ का कीमती समय देने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद।