Hindi Biography Harnaaz Kaur Sandhu MISS UNIVERSE 2021 | हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021
हरनाज का पूरा नाम हरनाज कौर संधू हैं।हरनाज कौर संधू का जन्म सन् 2000 को 3 मार्च को हुआ था।हरनाज कौर जो है वह भारत के पंजाब चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वर्तमान समय विश्व हरनाज कौर संधू की उम्र मात्र 21 वर्ष है।हरनाज कौर संधू 21 वर्ष की उम्र में ही मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। जिसे पूरी दुनिया जानती है।
Hindi Biography Harnaaz Kaur Sandhu |
पहले हरनाज को कोई भी नहीं जानते थे। लेकिन अब मिस यूनिवर्स बनने से हरनाथ कौर को सभी लोग जानते हैं। हरनाज ने चंडीगढ़ में हुए में चंडीगढ़ के प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। और अपनी खूबसूरती जवाबी के कारण वह मिस चंडीगढ़ बन गई थीं।हरनाज कौर तीसरी मिस यूनिवर्स बनी भारत कि ओर से ।
Harnaaz Kaur Sandhu Education | अब बाते करते है हरनाज कौर संधू की शिक्षा के बारे में
बात करें हरनाज कौर की शिक्षा के बारे में तो वह चंडीगढ़ में ही स्थित एक पब्लिक स्कूल से पूरी की हैं।
कौर संधू शिक्षा प्राप्त करते — करते आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ के गवर्नमेंट(Government collage fir Girls) कॉलेज फॉर गर्ल्स मे एडमिशन ली। और वर्तमान समय में यह पब्लिक(Public) एडमिनिस्ट्रेशन (Addministration)के द्वारा मास्टर ऑफ आर्ट्स मे डिग्री प्राप्त कर ली हैं।और वह शुरू से ही क्वीन(Qveen)ऑफ Art की शौकीन थी।
इसराइल की इलियट में आयोजित ७०वी में मिस यूनिवर्स (Miss Universe)
2021 में भारत के प्रतिनिधि हरनाज कौर संधू ने एक किताब हासिल की।
मात्र 21 साल की यह हरनाज कौर ने एक खिताब हासिल जीतकर 21 साल बाद विश्व सुंदरी का खिताब भारत में वो वापस लाई हैं।
Harnaaz Kaur Sandhu MISS UNIVERSE 2021 Future | हरनाज के भविष्य के बारे
चलिए दोस्तों आज जानते हैं ,कि वो आगे कि(Future) भविष्य में कैसे वह आगे बढ़ेगी।
हरनाज को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। इनके माता-पिता भी यही चाहते थे ,कि हरनाज(Harnaaz)जो ,करना चाहते हैं ,उसी में हम भी रा्जी हैं। हरनाज कौर तो पहले से ही काफी मोडडी (Moody Girl is)लड़की हैंपरंतु हरनाज कौर जो है ,वह अपनी सेहत फिटनेस का काफी ख्याल रखती थीं।
हरनाज ने अपने कॉलेज की शो के दैरान 2017 मे अपनी स्टेज परफॉर्मेंस(Stage Performance) दी थी। तो उनकी टीचर और फ्रेंड भी खूब हुए और उसकी तरफ आकर्षित हुए। फिर इसके बाद मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर की यह सफर शुरू हो गया।
बात करके उनके मॉडलिंग कब से स्टार्ट की तो हरनाज कौर ने किशोरावस्था मे हीं शुरू कर दी थी मॉडलिंग का वह बचपन में ही मॉडलिंग करती अपनी मॉडल का जो सपना उसे वह पूरा कर ली।आज वह एक मिस यूनिवर्स बन गई हैं।इन्होंने कई फैशन (Fassion Sho)शो में अपनी प्रस्तुति(Perfromance) दी हैं।
2019 में हरनाज ने अपने मिस यूनिवर्स बनने का सफर शुरू की थी। हरनाज ने अपने पंजाब के मिस(Miss) थे 2019 के कंपटीशन(Compition) मे भी भाग लिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इन्होंने वहां जीत हासिल किया। फिर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस अपने कॉलेज चली गई।
भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी हरनाज कौर संधू
और भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को क्या क्या सुविधाएं मिली चलो फ्रेंड हम जानते हैं कि मिस यूनिवर्स हरनाज कौर को और को क्या-क्या सुविधाएं मिली है।
सबसे पहले तो मिस यूनिवर्स हरनाज कौर को हीरे की ताज से संवारा और फिर ताज आज के अतिरिक्त एक बहुत खास तरह के स्कॉलरशिप भी मिली है।
यह स्कॉलरशिप (Scholarship )न्यूयॉर्क(Newyork of Film Academy) फिल्म अकैडमी की तरफ से (VisuvalvPerforming)परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती हैं।
इसके अलावा एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो तैयार किया जाता है मिस यूनिवर्स 👸के लिए, और एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 साल के लिए डॉलर तक की सैलरी(Salary) भी दिया जाता है और सबसे खास बात यह है कि एक Miss Universe बनने के बाद उनको देश-विदेश(Social Work) सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता हैं।
इसके लिए मिस यूनिवर्स को Organizations के Sponsars Travelling yallowances देते हैं। इसके अलावा मिस यूनिवर्स को नहीं हुआ यार कम 1 साल भर रहने के लिए एक लग्जरी(Luxuries apartment ) दिया भी जाता हैं।
खाने-पीने से लेकर ट्रैवलिंग तक का जितना भी खर्चा होता है, तो वह जो खर्चा हो उसे मिस यूनिवर्स को नहीं देना पड़ता है। और देश-विदेश में मान सम्मान भी दिया जाता हैं।
Harnaaz Kaur Sandhu Femily | हरनाज के माता-पिता
हरनाज कौर संधू के माता पिता के नाम और उसके जीवन से जुड़ी कुछ बातें👉👉 हरनाज कौर संधू के पिता जी का नाम श्री प्रीतम पाल सिंह संधू हैं, का नाम रूबी संधू हैं।
हरनाज कौर संधू का जन्म एक छोटे से गांव पंजाब के जिले कोहली नामक गांव में हुआ है। सन 2006 में उनके माता-पिता और उनके पूरे परिवार इंग्लैंड(Eglaind) शिफ्ट हो गए थें।
फिर 2 साल तक इंग्लैंड में रहने के बाद फिर से वापस भारत आए। साल 2017 में उन्होंने कॉन्टेस्ट मिस चंडीगढ़ में जीती थी़।
उसके बाद २०१८ में इन्होंने मिस मैक्स (Miss Imargine star india ) इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी जीता और ग्रैंड फिनाले में भी अपनी जगह बनाई हैं।
सन 2019 में फेमिला मिस इंडिया में भी इन्होंने भाग लिया था जहां पर उनका 29 अन्य प्रतिभागियों से मुकाबला होगा इस प्रतियोगिता में उन्होंने टॉप 12 पर अपनी जगह बनाई। हरनाज कौर संधू के पिता ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं था, कि उनकी बेटी हरनाज कोर फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जाने का शौक है। यह तब पता चला जब उनकी बेटी हर नाच करने पहली बार में चंडीगढ़ का खिताब जीता।
फिर उसके बाद वो सन 2021 में मिस दिवा 2021 के दौरान 50 उन सेमी हुए फाइनल में शामिल हो गए जो मिस यूनिवर्स के लिए भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे थीं।और फिर नतीजा आपके सामने हैं कि वह सन 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। कितनी अच्छी बात है, कि हमारे देश की बेटी 💗✌ने खिताब हासिल किया।
Harnaaz Kaur Sandhu Religion | हरनाज का संधू धर्म
हरनाथ संरेख पंजाबी फैमिली मे हरनाज संधू का जन्म पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ हैं।इसका अर्थ है कि हरनाज कौर संधू का जो धर्म है, वह सिख धर्म है।हरनाज की माता-पिता भी एक पंजाबी है और हरनाज एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करतीहैं।
हरनाज करके परिवार नहीं पूरे 17 भाई हैं और वह बस एक अकेली बहन है इसलिए वह अपने परिवार में सब की लाडली बेटी है और उनके माता को जैसे ही हरनाज का मिस यूनिवर्स के खिताब जीतने कि बात सुने तो उनके पूरे परिवार वाले बहुत ज्यादा खुश हुए जिस की तस्वीरें आप सोशल मीडिया में भी देख सकते हैं।
बात करें हरनाज कि सोशल मीडिया (Social media in Activitis) में एक्टिविटीज की 2 (Instagram ) इंस्टाग्राम में लगभग 1313 (Million) मिलियन से भी ज्यादा फ्रेंड (Freinds Followers) फॉरवर्ड से है।हरनाज कौर इंस्टाग्राम में भी बहुत एक्टिव रहती हैं।
Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu Hobbies | हरनाज कौर को क्या-क्या पसंद है ?
सबसे पहले तो हरनाजको सबसे ज्यादा और बेहद मॉडलिंग का शौक है।
1. Modling
2. Singing
3. Cooking
4. Acting
5. Thiater
घुड़सवारी और आदि बहुत से एक्टिविटीज हरनाज कौर को पसंद हैं।