Free main Health Id kaise Banaye | Health Id In Hindi | Health Id Full Details In Hindi| Health Id kya hai ? Complete process of how to make health id for free in Hindi
Health Id यह नाम आप ने कही न कही सुना ही होगा ,तो आपके मन में कई तरह के सवाल जरुर उठा होगा
आज के इस आर्टिकल में Health Id से जुडी सभी तरह का सवाल का जवाब मिलने वाला है तो कृपा कर आर्टिकल को पूरा पढ़ा कर ही यह से जाए।
What is digital health ID ? |
तो चलिए पहले आपको हम अपने इस आर्टिकल का ब्लू प्रिंट बता देते है की आज इस आर्टिकल में क्या – क्या सिखने या नया जानकारी मिलने वाली है।
• Health id क्या है ? | What is Health ID ?
• Health id कैसे बनाये ? | How to Create health id?
• Health Id का लाभ क्या-क्या है ? | What is the benefit of Health ID?
• Health Id बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ! Documents required for Create Health Id .
• Health ld बनवाने में कितना पैसा लगता है ?
तो चलिए अब सभी टॉपिक को एक-एक कर विस्तार से समझते है –
Health Id क्या है ? What is Health Id ?
आपका Health Id डिजिटल रूप से आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंचने और साझा करने का एक परेशानी मुक्त तरीका है। यह भाग लेने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ आपकी बातचीत को सक्षम बनाता है, और आपको सत्यापित स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अपनी डिजिटल लैब रिपोर्ट, नुस्खे और निदान को मूल रूप से प्राप्त करने की अनुमति देता है।
Health Id का लाभ क्या-क्या है ? | What is the benefit of Health ID?
Why create a Health ID ?
Health ID का उपयोग करना आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और Efficient Digital Health Records बनाने की दिशा में पहला कदम है। आप डिजिटल रूप से सुरक्षित Health ID बनाने के लिए opt-in कर सकते हैं, जो आपको भाग लेने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं के साथ अपनी सहमति से अपने Health Data तक पहुंचने और साझा करने की अनुमति देता है।
Digital Health Records |डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड
Health ID कि मदद से आपको अपने स्वास्थ्य सबंधित पूरी जानकारी आपको डिजिटल रूप में मिलता है . उपचार और छुट्टी तक कागज रहित तरीके से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Easy sign up | आसान साइन अप
मोबाइल नंबर, या आधार के साथ केवल अपनी बुनियादी जानकारी का उपयोग करके अपना Health ID बनाएं
Voluntary Opt-In | स्वैच्छिक ऑप्ट-इन
अपनी स्वतंत्र इच्छा से भाग लें और स्वेच्छा से अपनी स्वास्थ्य आईडी बनाना चुनें।
स्वैच्छिक ऑप्ट-आउट | Voluntary Opt-Out
आप कभी भी अपने डेटा को मिटाने का अनुरोध कर सकते हैं।
व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (पीएचआर) | Personal Health Records (PHR)
अनुदैर्ध्य स्वास्थ्य इतिहास बनाने के लिए अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (पीएचआर) को Health ID के साथ एक्सेस और लिंक करें।
आसान PHR साइन अप | Easy PHR Sign Up
पीएचआर पता याद रखने में आसान बनाएं।
सहमति आधारित पहुंच | Consent based access
आपकी स्पष्ट और सूचित सहमति के बाद आपके स्वास्थ्य डेटा तक पहुंच प्रदान की जाती है। यदि आवश्यक हो, तो आपके पास सहमति को प्रबंधित करने और रद्द करने की क्षमता है।
डॉक्टरों तक पहुंच | Access to doctors
देश भर में सत्यापित डॉक्टरों तक पहुंच को सक्षम बनाता है।
सुरक्षित और निजी | Secure and Private
मजबूत सुरक्षा और एन्क्रिप्शन तंत्र के साथ निर्मित और आपकी सहमति के बिना कोई भी जानकारी साझा नहीं की जाती है।
चाइल्ड स्वास्थ्य आईडी | Child Health ID
अपने बच्चे के लिए एक Health ID बनाएं और इस प्रकार जन्म से ही डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाएं।
नामांकित व्यक्ति जोड़ें | Add a nominee
अपने Health ID तक पहुंचने के लिए नामांकित व्यक्ति को जोड़ें और अपने रिकॉर्ड देखें या प्रबंधित करने में सहायता करें।
समावेशी पहुंच | Inclusive access
उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास स्मार्टफ़ोन, फ़ीचर फ़ोन हैं, और यहाँ तक कि सहायक विधियों का उपयोग करने वाले फ़ोन भी नहीं हैं।
Health Id बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
आधार कार्ड | Aadhar Card
मोबाइल नंबर| Mobile Number
या
ड्राइविंग लाइसेंस
Health id कैसे बनाये ?
तो चलिए जानते है कि आप अपने Mobile से ही किस तरह बिल्कुल ही फ्री में बना सकते है
उसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई सा भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है और गूगल के सर्च बार में टाइप करना है Health ID
Free me Health Id Kaise Banaye ? |
आप गूगल के सर्च रिजल्ट में देखेंगे तो सबसे टॉप में आपको health Id बनाने का Govt द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ के नाम से शो करेगा।
अब आपका नेक्स्ट स्टेप होगा उस वेबसाइट को ओपन करना।
हमने आपके मदद के लिए वेबसाइट का इमेज लगा कर रखा हुआ है जैसे ही आप वेबसाइट के अंदर इंटर करते आपको इमेज में दिखाया गया वेबसाइट की तरह इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
आप जैसे ही वेबसाइट के होम पेज पे एन्टर करते है तो आपको उस पेज पर Create Your Health ID NOW लिखा हुआ आप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक कर लेना है।
Mobile se Health Id Kaise Banaye ? |
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहा पर आपको Health ID बनाने के लिए दो आप्शन देखने को मिलेगा।
आप इस दोनों में किसी एक आप्शन को चूस कर आगे बढ़ सकते है ध्यान रहे इन दोनों प्रोसेस में आपका मोबाइल आपके आधार या ड्राविंग लाइसेंस से लिंक होना जरुरी है।
Free Health Id Card |
जैसे ही आधार के आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके पास एक नया पेज ओपन हो जाता है जहा आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना होगा और दिए हुए टर्म्स एवं कंडीशन को एक्सेप्ट कर सबमिट बटन को क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप सबमिट कर देंगे आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे fill कर आपको आगे बढना है।
Health Card Process |
फिर आपके सामने अक न्यू पेज ओपन होगा जिस पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालने आप्शन शो करेगा।
जैसे आप आपना मोबाइल नंबर इंटर करोगे आपके पास एक Otp आएगा जिसे fill कर देना है।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसपे आपको आपका आधार का Deatails देखने को मिलता है जो आपका प्रोफाइल क्रिएट होता है अब वंहा अपना एक Health ID और Email ID फिल कर सबमिट बटन को क्लिक कर देना है।
Health Id Profile |
जैसे आप सबमिट करते है आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसपे आपको आपका Health ID कार्ड देखने को मिलता है और नीचे Health ID कार्ड को डाउनलोड करने का भी आप्शन मिलता है जिससे आप आसानी से अपने Health ID कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
Health Id Download |
Health ld कितना पैसा लगता है ? Health ID Free Mai Kaise Banaye ?
Health Id आप बिल्कुल ही फ्री में बना सकते है,इसके लिए आपको Govt को किसी भी का चार्जेज देने की जरुरत नही है।
अगर आप अपने आस-पास के किसी भी ऑनलाइन सेण्टर /डाटा सेण्टर से अपना Health ID कार्ड बनवाते है तो आपको उनका सर्विसेज चार्ज पे करना होगा.
आशा करते है आपको आज हमारा आर्टिकल समझ एवं पसंद आया होगा अगर आपके मन Health Id से जुडी किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर जरुर अवगत कराये हम आपके सवालों का जवाब देना हमारा कर्तव्य समझते है।
अपने लाइफ का सबसे कीमती समय हमारे साथ शेयर करने के लिए आपको दिल से बहुत- बहुत धन्यवाद् मिलते नेक्स्ट आर्टिकल में किसी नयी और आपके के किये फायदेमंद जानकारी के साथ।