Fit india quiz competition 2021 in Hindi

क्या आपको स्पोर्ट्स में रुचि है? तो आपके पास मौका है बेहतरीन कैश प्राइज़ जीतने का। स्पोर्ट्स (Sports) और फिटनेस Fitness से जुड़े सवालों के जवाब देकर आप यह प्रतियोगिता जीत सकते हैं। यह ऑनलाइन क्विज कंपीटिशन Online Quiz Competition है जिसका आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अधीन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) कर रहा है। सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के स्कूल स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इसका नाम है फिट इंडिया क्विज Fit India Quiz

Fit india quiz competition 2021 in hindi
Fit india quiz competition 2021 in hindi

Fit-india-quiz | Fit India

SAI Fit India Quiz Registration 2021 Apply Online, Eligibility, Prize
Money @fitindia.gov.in

SAI Fit India Quiz Registration 2021

SAI Fit India Application Form 2021 @ fitindia.gov.in

SAI Fit India Quiz Registration Form 2021 At Fitindia.gov.in

Fit India Quiz 2021 For School Students Announced, Register Before
July 31

Fit India Quiz 2021 Registration, Dates, Test Format And Cash …

Fit India Quiz 2021: School Students के लिए Online Quiz खेलकर आकर्षक इनाम जीतने का मौका

जानें क्या है इंडिया का नई Social Media आईटी Rule !


Fit india quiz competition 2021

अगर आपको स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट है तो ये आपके पास बेहतरीन मौका है। कैश प्राइज जीतने का स्पोर्ट्स और  फिटनेस से जुड़े सवालों का जवाब देकर आप ये कॉम्पिटिशन जीत सकते हैं। ये एक ऑनलाइन Quiz  कॉम्पिटिशन है जिसका आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई SAI करा रहा है।

SAI Fit India Quiz Registration 2021 Apply Online, Eligibility, Prize Money @fitindia.gov.in

सभी राज्यों के स्कूल स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस कॉम्पिटिशन का नाम है फिट टीम इंडिया Fit IndiaQuiz Competition को इस कॉम्पिटिशन 2021 इस Quiz में सभी एज ग्रुप के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं पर इसमें जो सवाल होंगे उनका जवाब 8वीं से लेकर कर किसी भी क्लास के स्टूडेंट्स आसानी से दे सकते हैं इस Quiz कॉम्पिटिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और इसके लिए आप 3.25 करोड़ तक का इनाम जीत सकते हैं। 

Full Process Of  Fit india quiz competition 2021

तो आइये आपको  बता देते हैं कि किस तरह होगा ये कॉम्पिटिशन। इस क्विज कॉम्पिटिशन के तीन राउंड में Compelet किया जायेगा । 

  • पहला राउंड NTA द्वारा 4 सितंबर 2021 को कंडक्ट किया जाएगा। 
  • दूसरा राउंड स्टेट राउंड होगा जो 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2021  तक चलेगा। 
  • तीसरा राउंड नैशनल राउंड होगा जो 1 नवम्बर से 14 नवम्बर 2021  तक चलेगा। 

Prize Details Of Fit india quiz competition 2021

जीतने वाले स्कूल और स्टूडेंट्स दोनों को अलग अलग इनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा Quiz में भाग लेने वाले टीचर्स और पेरेंट्स को भी इनाम दिए जाएंगे। 

नैशनल चैम्पियन स्कूल को 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को 2.5 lakh का इनाम दिया जाएगा। नैशनल राउंड के फर्स्ट रनर अप स्कूल को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं स्टूडेंट्स को 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। नैशनल राउंड के सेकंड रनर अप के स्कूल को 10 लाख रुपए और स्टूडेंट को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। 

स्टेट चैम्पियन स्कूल को 2.5 लाख रुपए फीस और स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्टेट फर्स्ट रनरअप स्कूल को 1 लाख रुपए और स्टूडेंट को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्टेट सेकंड रनर अप स्कूल को 50 हजार रुपए और स्टूडेंट्स को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।


NTA के राउंड में क्वालिफाई करने पर स्कूल को 15 हजार रुपए और स्टूडेंट्स को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। अलग भाग लेने वाले टीचर्स के पेरेंट्स को इनाम देने के लिए कुल 9.69 लाख रुपये  रखे गए हैं। 

Fit india quiz competition 2021 Questions 

चलिए तो अब बात करते है , Fit india quiz competition 2021 में आप से किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। भारतीय खेल का इतिहास,पारंपरिक खेल,युवक पर्सनालिटी आदि पे आपसे सवाल पूछे जाएंगे। फिटनेस टॉपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स ,एशियन गेम्स और खेलो इंडिया में अन्य लोकप्रिय खेलों के बारे में आप से सवाल पूछे जाएंगे।

Fit India Quiz Registration 2021

आइए जानते हैं कि आप किस तरह रजिस्टर कर सकते हैं। Fit india quiz competition 2021 में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने स्कूल में संपर्क करना होगा। रजिस्ट्रेशन स्कूल के माध्यम से किया जाएगा। सीबीएसई ने भी इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है। आप अपने स्कूल पर इस Quiz में पार्ट लेने के लिए कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह Post Fit india quiz competition 2021 in hindi आया होगा। हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको एक ही Post में पूरी जानकारी दे सकें। अगर इस Post से संबंधित आपको कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और तो मिलते हैं अगली Post  में नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

जाने Top हाई डिमांड  आईटी कोर्सेज के बारे में !


Leave a Comment