Call Recording Ho Rha Hai Kaise Pta Lagye

हेलो फ्रेंड्स,NonisDigital.Com पर आप का स्वागत करते है। आप हमारे इस पोस्ट पर पहुंचे है इसका मतलब है की आपको भी अपने फ़ोन कॉल  पर कुछ खतरा का संदेह हो रहा है।तो अब आप हमारे इस पोस्ट तक पहुंच ही गए है ,तो आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश हमने हमारे Call Recording Ho Rha Hai Kaise Pta Lagye पोस्ट के द्वारा  किया है। जंहा आज आप सीखोगे की आप किस तरह यह पता कर सकते हो की आपका Call Recording Ho Rha Hai या नहीं।

Call Recording Ho Rha Hai Kaise Pta Lagye

Call Recording Ho Rha Hai या  नहीं कुछ इन तरीको से पता लगाया जा सकता है। 

  1. ध्यान से सुनें (Call Mai Beep Sound)
  2. फोन ओवरहीटिंग (Phone ka Overheating)
  3. ज्यादा डेटा की खपत को इग्नोर न करें (Data Ka Jyada Use  )
  4. अनचाहे पॉप अप ऐड और मैसेज (Anchahe Pup Ad या Massages ka Aana  
  5. फोन यूज में न हो फिर भी ऐक्टिविटी ( Phone Use Na Hone Par Bhi Activities)
  6. माइक आइकॉन (Mick On )
  7. शट डाउन होने में ज्यादा वक्त (Shut Down hone Mai Jyada Time Lagna )
  8. अजीबो गरीब टेक्स्ट मैसेज (Ajibo Garib Massage ka Aana )
अगर कोई आपकी मर्जी के बिना का कॉल रिकॉर्डिंग करता है ऐसी गतिविधियों को भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में  एक अपराध की कैटेगरी में रखा गया है ! अगर आपके पास आपके मर्जी  के बिना Call Recording करने वाली बात प्रमाण की पुस्टि पुलिस के पास  करते है तो अपराधिओं को सजा का भी प्रावधान रखा गया है। 
 तो चलिए अब विस्तार से हम जानते हैं कि आप किस तरह से यह पता लगा सकते हैं, कहीं कोई अजनबी आपकी मर्जी के बिना आपकी कॉल को रिकॉर्डिंग तो कर नहीं रहा है!

 ध्यान से सुनें (Call Mai Beep Sound) –

ध्यान से सुनें (Call Mai Beep Sound)
आप किसी से कॉल पर बात कर रहे हैं, तो उस समय अगर आपको किसी भी तरह की बीप की आवाज सुनाई देता है, तो  हो सकते हैं कि आप कॉल  रिकॉर्डिंग हो रहा है।

फोन ओवरहीटिंग (Phone ka Overheating) – 

फोन ओवरहीटिंग (Phone ka Overheating) -
 फोन का ओवरहीटिंग होना आम बात है लेकिन अगर आपका फोन बार-बार ओवरहीटिंग हो रहा है तो यह एक तरह का संदेह पैदा करता है कि आपके मोबाइल में कुछ ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है जिसकी वजह से आपका फोन ओवरहीटिंग का शिकार हो रहा है।

ज्यादा डेटा की खपत को इग्नोर न करें (Data Ka Jyada Use) –  

ज्यादा डेटा की खपत को इग्नोर न करें (Data Ka Jyada Use) -
अक्सर हम देखते हैं कि हमारे मोबाइल पर यूज होने वाली डाटा, कभी-कभी तेजी से घटने लगते हैं, ऎसा होने का एक रीजन यह भी हो सकता है। कई बार कॉल रिकॉर्डिंग वाली सॉफ्टवेयर ज्यादा डाटा की खपत करते हैं क्योंकि  रिकॉर्डिंग फाइल को रिमोट सर्वर पर सेंड किया जाता है।

अनचाहे पॉप अप ऐड और मैसेज (Anchahe Pup Ad या Massages ka Aana) –  

अनचाहे पॉप अप ऐड और मैसेज (Anchahe Pup Ad या Massages ka Aana)
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर किसी भी तरह के ऐसे ऐप का यूज नहीं करते हैं जिससे आपको लगता है कि आपके फोन में ऐड आने की संभावना ना के बराबर है, फिर भी आपकी स्मार्टफोन में अनचाहे पॉप अप ऎड और कई सारे अनचाहे मैसेजेस आते रहते हैं तो यह भी एक वजह हो सकते हैं कि आपका फोन स्पाई किया जा रहा है ।

 फोन यूज में न हो फिर भी ऐक्टिविटी ( Phone Use Na Hone Par Bhi Activities) – 

फोन यूज में न हो फिर भी ऐक्टिविटी ( Phone Use Na Hone Par Bhi Activities) -
 अगर आप अपने फोन को यूज नहीं कर रहे हैं, उस समय आपके फोन पर कुछ ऐसी एक्टिविटीज का ऑटोमेटिक होना जैसे कोई नोटिफिकेशन नहीं फिर भी स्क्रीन का ऑन हो जाना, साइलेंट मोड खुद से ऑफ हो जाना, और फ्रंट कैमरा अचानक शुरू हो जाना, तो समझे आपकी फोन की जासूसी जारी है।

माइक आइकॉन (Mick Icon ) –  

आपकी स्मार्टफोन के ऊपर पैनल पर अगर किसी भी प्रकार के माइक आईकॉन दिखाई पड़ता है तो समझो आपकी कॉल  रिकॉर्डिंग किया जा रहा है

कुछ और भी है खास –

शट डाउन होने में ज्यादा वक्त (Shut Down hone Mai Jyada Time Lagna ) –  

आप अपने स्मार्टफोन को जब भी शट डाउन करते हैं, आपके स्मार्टफोन पहले से ज्यादा समय ले रहा है तो हो सकता है, कि आपके मोबाइल पर किसी कॉल रिकॉर्डिंग या स्पाई ऐप मोबाइल में है तो शॉट डाउन होने में थोड़ा ज्यादा समय लगा रहा है ।

अजीबो गरीब टेक्स्ट मैसेज (Ajibo Garib Massage ka Aana ) – 

 अगर आपके फोन में अचानक कुछ ऐसे मैसेजेस का आना स्टार्ट हुआ है जिन्हें देखकर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है इसमें अलग-अलग तरह की कैरेक्टर्स और सिंबॉल्स हो सकते हैं इस तरह के मैसेज से सावधान हो जाए, और अपने स्मार्टफोन को एक बार भी सेट कर ले।
 तो  आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए सुझाव आपको पूरी तरह अच्छे से समझ आ गया होगा, ऐसे किसी भी प्रकार की गतिविधियां अगर आपके स्मार्टफोन में अभी हो रहा है तो ,आप इस तरह की Spam से बचने के लिए अपने मोबाइल  का  बैकअप लेकर फैक्ट्री रिसेट कर ले।

Leave a Comment