Best Places To Celebrate New Year 2023 In Chhattisgarh 2023

Best Places To Celebrate New Year In Chhattisgarh 2023|Best Place To Celebrate New Year 2023 In CG| Happy New Year 2023 NonisDigital

NEW YEAR CELEBRATIONS TOP  CHHATTISGARH TURISM PLACE  के बारे में जानते हैं छत्तीसगढ़ की सबसे प्रमुख स्थान जहां पर आप सभी नया साल के मौके पर जा सकते हैं  चलिए हम आज बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सबसे प्रमुख स्थानों में जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ नया साल के में जा सकते हैं।

Best Places To Celebrate New Year In Chhattisgarh 2022
 Best Places To Celebrate New Year In Chhattisgarh 2022

01. गंगरेल डैम Gangrel Dem

Gangrel Dam also known as the Ravishankar Sagar named in the name of Ravishankar Shukla located in Chhattisgarh, India. It is built across the Mahanadi River. It is located in Dhamtari district, about 17 km from Dhamtari and about 90 km from Raipur. It is the longest dam in Chhattisgarh. 

मिनी गोवा धमतरी इसे छत्तीसगढ़ का मीनी गोवा भी कहा जाता हैं। दुआ नहीं जा पा रहे हैं तो आप गंगरेल डैम में जा सकते हैं। यहां आप(Adventure)Sports, Water Park  और बोटिंग (botting) के लिए भी यहां पर जा सकते हैं और गंगरेल बांध पर वोटिंग करने से बहुत ही अच्छा महसूस होता है।

 गंगरेल डेम ( बाधं ) Gangrel Dam के बारे में और आगे जानते हैं————— छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन नक्शे पर धमतरी जिला के गंगरेल डैम यानी रविशंकर सागर बांध अपनी एक अलग पहचान रखता है।महानदी पर यह बहुत ही खूबसूरत बांध में अधाह  जल राशि  किसी समंदर द्दीप के जैसा एहसास कराते हैं।

 गंगरेल प्रोजेक्ट अपने निर्माण के समय से ही अपने आप में एक अनूठा प्रोजेक्ट रहा है, जिसे साल 1978 में बनाया गया था।

 पंडित रविशंकर शुक्ल अंचल आशियाने की गंगरेल बांध चारों तरफ से प्राकृतिक छटाआओ से घिरा हुआ है, की सुंदरता अति मन  भावक है। इसके मनोरम नजारा एवं प्राकृतिक को देखकर यहां लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। गंगरेल डैम की दूसरे किनारे पर करीब 4 KM (किलोमीटर)दूर घने जंगल पहाड़ी के बीच बने इस स्थान पर खड़े होने पर चारों ओर गंगरेल बांध Gangrel Dam का पानी और रेट वाला टच समुद्र जैसा नजर आता हैं।

02.जतमई घटारानी Jatmai Mata Temple

Jatmai Mata Temple is one of the attractive places in Gariaband, Chhattisgarh. It is Located in Gariaband, 85 km from Raipur. “Jatmayi Temple” is dedicated to the “Mata Jatmayi” located between the beautiful sights of a small forest.

गरियाबंद तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में सब प्रमुख पर्यटन स्थल जहां हम न्यू इयर्स में सेलिब्रेशन के लिए जा सकते हैं तो दूसरे नंबर पर आता है जतमई घटारानी Jatmai Mata Mandir या छत्तीसगढ़ का सबसे फेमस (famous)जगह है। यहां दो अलग-अलग दोनों जगहों(Places) पर बहुत ही खूबसूरत( Water fall)वाटरफॉल है।

हां पर मुख्यता लोग पिकनिक(Enjoy) आते हैं।  कहा जाता है कि जतमई घटारानी में नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं अगर जतमई घटारानी Jatmai Mata Mandir जाओ तो वहां के झरनों से एक बार नहाना चाहिए।वहां नहाना शुभ माना जाता है। जतमई घटारानी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित है  यह रायपुर से 98 किलोमीटर मे हैं।

03.Chitrakote Waterfalls  चित्रकोट जलप्रपात

The Chitrakote Falls is a natural waterfall on the Indravati River, located approximately 38 kilometres to the west of Jagdalpur, in Bastar district in the Indian state of Chhattisgarh. The height of the falls is about 29 metres.

चित्रकूट जलप्रपात बस्तर जिले का एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला झरना है। यहां आने वाले पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है भारत का मीनि Fall भी कहा जाता हैं।  यह जगह परिवार दोस्तों के साथ जाने का सबसे अच्छा जगह हैं।

कुल मिलाकर चित्रकूट एक बेहद खूबसूरत स्थान है इस जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 90 फीट हैं।जलप्रपात की विशेषता यह है, कि वह  वर्षा के दिनों में लिए हुए होता है उसे ऐसा लगता है मानो हम  उस पर  विलुप्त हो गए हैं।जगदलपुर से 70 किलोमीटर दूर है और रायपुर से लगभग 273 किलोमीटर दूरी पर  चित्रकूट जलप्रपात स्थित हैं। जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाले जलप्रपात हैं।अपने घोड़े की नाल सामान इसी मुख्य कारण से जलप्रपात को भारत नियाग्रा भी कहा जाता है। वृक्ष एवं संध्या मालाओं के मध्य इस जलप्रपात की विशाल जल राशि पर्यटकों की मन को मोहित कर लेती हैं।

New Year Celebration 2023 In CG (Chhattisgarh)

04.मैनपाट Mainpat 

Mainpat is 75 km away from Ambikapur, it is called Shimla of Chhattisgarh. Mainpat is situated on the Vindh mountain range, whose height is 3781 feet above sea level, its length is 28 kilometers and the width is 10 to 13 kilometers. There are two ways to reach Mainpat from Ambikapur, the first route goes through Ambikapur-Sitapur road and the other via village Darima. Goes to Mainpat. It is a beautiful place full of natural wealth. Sarbhanja Falls, Tiger Point and Fish Point are the main places of interest here. Rihand and Mand rivers have originated from Mainpat itself. Mehta Point is also a must visit place in Mainpat.

छत्तीसगढ़ के मेन पार्ट को छत्तीसगढ़ का शिमला और मिनी तिब्बत के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह जगह शिमला जैसे बेहद खूबसूरत है और हमेशा ठंडे रहते हैं की हिसल्टोरी का ताप (Temprture) गर्मियों में भी ठंडा रहता है यह इलाका प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत हैं। मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला जहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है। सरगुजा जिले का एक छोटा सा गांव जहां से उद्गम इत होती हैं स्थल को छत्तीसगढ़ का  शिमला कहा जाता है। मैनपाट में अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ विभिन्न भाषा बोली व संस्कृतियों का भी संगम हैं।

मांझी झंकर, पहाड़ी कोसा आदिवासियों यादव तथा तिब्बतियों  भाषा बोली और संस्कृति का मेल मैनपाट को अनूठा बनाते हैं।

रेंज पर समुद्र तल से करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं।  यह लगभग 407 वर्ग किलोमीटर में फैला पूरा पाठ क्षेत्र पहाड़ी हरियाली, झरने ,नदी खनिज पदार्थ जैसे प्राकृतिक संसाधनों के अनमोल उपहार से पूरा भरा-पूरा है। मैनपाट में तिब्बती कैंप बुद्धिस्ट मंदिर तथा द्वितीय जलवायु प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिमला का एहसास कराते हैं।

05. Indravati National Park  इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान

Indravati National Park is a national park located in Bijapur district of Chhattisgarh state in India. The park derives its name from the Indravati River, which flows from east to west and forms the northern boundary of the reserve with the Indian state of Maharashtra. 

छत्तीसगढ़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान एक बाघ अभ्यारण है। इसका नाम यहां बहने वाली इंद्रावती नदी के नाम पर पड़ा है, यहां अनेकों प्रकार के जानवरों को देख सकते हैं यहां पर नीलगाय, ब्लैकबग, सांभर, बाघ तेंदुआ, चीतल ,भालू और भी अनेक प्रकार के पशु पक्षियों को देख सकते हैं।

Best Destination for New Year Celebration In Chhattisgarh.

06. Bhoramdev Temple  भोरमदेव मंदिर

Bhoramdeo Temple is a complex of Hindu temples dedicated to the Lord Shiva in Bhoramdeo, in the Indian state of Chhattisgarh. It comprises a group of four temples of which the earliest is a brick-temple. The main temple is the Bhoramdeo temple built in stone.

भोरमदेव छत्तीसगढ़ की कबीरधाम जिले में कवर्धा से 18 किलोमीटर दूर तथा रायपुर से 125 किलोमीटर दूर चौरा गांव में 1000 वर्ष पुराना मंदिर हैं।

यह मंदिर में  खजुराहो मंदिर की झलक दिखाई देती है इसीलिए इस मंदिर को खजुराहो भी कहा जाता है। ऐतिहासिक और पुरातात्विक विभाग द्वारा की गई खोज और यहां मिले शिलालेखों के अनुसार मंदिर का इतिहास 10 वीं शताब्दी के बीच कलचुरियों काल का माना जाता है। अनेक शिलालेख है जो पुराने इसी में बने हैं यहां अनेक पर्यटन देखने हैं।

07. महामाया मंदिर Mahamaya Temple (महामाया मंदिर,रतनपुर,बिलासपुर)

Mahamaya Temple is a temple dedicated to dual Goddess Lakshmi & Saraswati, located at Ratanpur of Bilaspur district in Chhattisgarh, India and is one of the 52 Shakti Peethas, shrines of Shakti, the divine feminine, spread across India. 

महामाया मंदिर  रतनपुर जिला बिलासपुर आता है भारत में देवी माता के अनेक  सिद्ध बने हैं, जिनमें माता की 51 शक्ति पीठ सदा से ही श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक महत्व  इनमें से देवी रतनपुर के महामाया देवी शक्तिपीठों में से एक है।  शक्ति पीठ शो की स्थापना से संबंधित एक पौराणिक कथा प्रसिद्ध है शक्तिपीठ उन पूजा स्थलों को कहते हैं जहां सति के अंग गिरे थें।

 पुराणों के अनुसार पिता दक्ष की याद में अपमानित हुई सती ने योग बल द्वारा अपने प्राणों का त्याग कर दिए थे। तथा माता के अंग जहां-जहां भी गिरे हैं वही शक्तिपीठ  गया है। उन्हीं को ही शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है। महामाया मंदिर माता का स्तन गिरा था, इसलिए इस स्थल को माता के 51 शक्तिपीठों में शामिल किया गया हैं।

08. Purkhouti Muktangan  पुरखौती मुक्तांगन 

Sprawling gardens with long, paved paths & large tribal sculptures reflecting the local culture.

चलिए दोस्तों जानते हैं पुरखौती मुक्तांगन जो अटल नगर रायपुर में स्थित है। पुरखौती मुक्तांगन लगभग 200 एकड़ में बना हुआ है। यहां नया साल मनाने हजारों की संख्या में लोग आते हैं पुरखौती मुक्तांगन का उद्घाटन 2006 नवंबर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री माननीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा किए गए हैं। मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध, संस्कृति योग का झलक देखने को मिलता है। छत्तीसगढ़ से जुड़े आदिवासियों के जीवन संबंधी को यहां बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया गया है आदिवासियों के रहन-सहन उसकी बोली भाषा और उसके सचित्र को समझाया गया है।

1 thought on “Best Places To Celebrate New Year 2023 In Chhattisgarh 2023”

Leave a Comment