Salary of Pushpa The Rise Movie Cast | Allu Arjun | Rashmika Mandanna | Anasuya | Fahad Faasil Fees of Pushpa The Rise Movie Actors.
Pushpa The Rise – Part 1 मशहूर निर्देशक सुकुमार द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया 2021 में रिलीज भारतीय तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे मुत्तमसेट्टी मिडिया के सहयोग से मैथरी फिल्म मेकर्स द्वारा निर्मित किया गया है।
Salary of Pushpa The Rise Movie Cast |
Pushpa The Rise – Part 1 की कलाकारों की बात की जाए तो Aallu Arjun , Rashmika mandana और फहद फासिल को मैन कलाकारों के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
Pushpa: The Rise – Part 1 | Pushpa: The Rise – Part 1 Directed , Written , Producer , Starcast , Release date ,Budget, Language, Box office Income | Pushpa: The Rise – Part Starcast Income
तो चलिए आगे जानते है कि ज फिल्म पुष्पा Pushpa The Rise – Part 1 के कलाकारों को कितने पैसे मिले।
Pushpa The Rise – Part 1 Rashmika Mandanna Income , Salary
Rashmika Mandanna नैशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मांडणा की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है फिल्म Pushpa The Rise – Part 1 में ये Srivali का किरदार निभा रही है। यह इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका में है। खबरों के अनुसार फिल्म Pushpa The Rise – Part 1 के लिए Rashmika Mandanna ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
Pushpa The Rise – Part 1 Samantha Ruth Prabhu Income ,Salary
Samantha Ruth Prabhu दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री समय ने फिल्म पुष्पा में उंडवा नाम से एक आइटम नंबर सॉन्ग किया है। सूत्रों के अनुसार इस डांस नंबर के लिए Samantha ने 50 लाख रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Fahadh Faasil Income ,Salary
फिल्म साउथ के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक Fahadh Faasil ने इस फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है। इस फिल्म में इनका किरदार बेहद रोमांचक है। फिल्म Pushpa The Rise – Part 2 भाग में पुष्पा की टक्कर इनसे होगी। खबरों के अनुसार बहुत फॉसिल ने Pushpa The Rise – Part 1 में अपने किरदार के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Allu Arjun Income ,Salary
साउथ में आइकन स्टार टाइटल से मशहूर अभिनेता Allu Arjun का पूरा हिन्दुस्तान दीवाना है। इनके जबरदस्त अभिनय और डांस ने सबका दिल जीता है। फिल्म Pushpa The Rise – Part 1 में ये पुष्पा राज का किरदार निभा रही हैं जो कि एक बेहद शक्तिशाली इंसान होता है Allu Arjun इस फिल्म में हीरो की भूमिका में है जैसा की हम सब जानते हैं कि Allu Arjun की मांग फिल्मों में इतनी ज्यादा है कि बॉलीवुड से भी उन्हें ऑफर आने लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ Pushpa The Rise – Part 1 के लिए इन्होंने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
Pushpa The Rise – Part 1 Dhananjaya Income ,Salary
Dhananjaya कन्नड़ फिल्मों में बहुत बड़े अभिनेता हैं। इन्होंने कुछ फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। फिल्म Pushpa The Rise – Part 1 में ये जोली रेड्डी का किरदार निभा रहे हैं। खबरों के अनुसार Dhananjaya ने इस किरदार के लिए 80 लाख रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Sunil Varma Income ,Salary
Sunil Varma ने साउथ फिल्मों में बहुत से कॉमेडी रोल्स किए हैं लेकिन फिल्म पुष्पों में इन्होंने अपने किरदार से सबको चौंका दिया। इन्होंने इस फिल्म में मंगलम श्रीनू का किरदार निभाया है। सूत्रों के अनुसार इस किरदार के लिए इन्होंने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Rao Ramesh Income ,Salary
फिल्म Puspa में Rao Ramesh ने भूमि रेड्डी नायडू का किरदार निभाया है। खबरों के अनुसार इन्होंने इसके लिए 30 लाख रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Anasuya Bharadwaj Income ,Salary
Anasuya Bharadwaj एक फिल्म अभिनेत्री होने के साथ साथ टेलीविजन अभिनेत्री भी हैं। फिल्म Pushpa The Rise – Part 1 में Anasuya Bharadwaj ने दक्ष शाइनी का किरदार निभाया है। सूत्रों के अनुसार इन्होंने 40 लाख रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Ajay Ghosh Income ,Salary
साउथ फिल्मों में Ajay Ghosh को बेहद उम्दा अभिनेता माना जाता है। इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। फिल्म Puspa में एक कोंडा रेड्डी का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस किरदार के लिए इन्होंने 60 लाख रुपये चार्ज किए।
Pushpa The Rise – Part 1 Ajay Income ,Salary
Ajay दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहद मशहूर अभिनेता हैं। फिल्म पुष्पा में ये अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) यानि की पुष्पा राज के सौतेले भाई मोलेटी मोहन का किरदार निभा रहे हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए इन्होंने 30 लाख रुपये चार्ज किए।
आशा करते है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। हमारे इस पोस्ट को आखिरी तक देखने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।