Bhool Bhulaiyaa 2 Review In Hindi | Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review in Hindi | Bhool Bhulaiyaa 2 Public Review In Hindi | Bhool Bhulaiyaa 2 (2022)
![]() |
Bhool Bhulaiyaa 2 Review In Hindi |
काला रंग काफी पसंद है। लोगों को। लेकिन सिर्फ कपड़ों में बाकी चीजों के आगे काला लगने से ही प्यार हमेशा डर में बदल जाता है। जैसे काली रात काला साया और सबसे खतरनाक काला जादू ब्लैक मैजिक बस ये लास्वाट वाले जादू टोने से पैदा हुई है।
बॉलीवुड की एक नई भूल भुलैया टू Bhool Bhulaiyaa 2 जिसके उपर काफी प्रेशर है फर्स्ट पार्ट को मैच करने का लेकिन बचपन में आपके मासूम घरवाले दूसरे बच्चों से कंपेयर करते थे। आपको अच्छा लगता था। नहीं ना तो चलो इस फिल्को को एक चश्मे से देखते हैं।
Introducation Of Bhool Bhulaiyaa 2 2022 | Introducation Of Bhool Bhulaiyaa 2 In Hindi
कहानी एक भूतिया हवेली की है, जिसमें 18 सालों से बुरी आत्मा कैद है, जिसका नाम है मंजुलिका मैडम का गाना आमी जो तुम्हारा वो काफी फेमस है और साथ में परिवार के आठ सदस्यों को उन्होंने नरक का मेहमान बना दिया है। ऐसी बातें भी खूब सुनने को मिलती है फिर पड़ते है।
इस भूतिया हवेली में रूह बाबा के कदम बन्दे को खुद ऊपरवाले ने एक अनोखी शक्ति दी है, जिसका सिक्स्थ सेंस बोल सकते हो माने अपने बाबा मरे हुए लोगों से बात कर सकते हैं। सिर्फ बात नही कभी कभी इनके शरीर में आत्मा उसके अपनी आखरी तक बता जाती है।
अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि लोग तो मंजुलिका को भूत समझते हैं तो फिर ये फूलों की माला धर सुन्दर सी बेटी के फोटो पर क्यों पड़ी हुई है। कहीं ऐसा तो नहीं मंजुलिका सिर्फ एक धोखा है और असली भूत कोई और ही है जो जिंदा लोगों के बीच में कई सालों से जिन्दा होने का नाटक कर रहा है। सच पता लगाने की जिम्मेदारी आबरू बाबा की है जो ना जाने क्यों खुद आजकल मंजुलिका वाला फेमस गाना गा रहे हैं। आमी जो तुम्हार
Bhool Bhulaiyaa 2 Weekness | Bhool Bhulaiyaa 2 Why People Disliked
अब तो भइया कहानी का इंट्रो हो गया अब आती है मुद्दे की बात सुनें। फिल्म में कॉमेडी है हॉरर है दोनों है ये दोनों गायब है सबसे पहली बात तो ये समझ लो 2007 वाली बॉलीवुड और इसका सिर्फ नाम वाला रिश्ता है। काम दोनों के बिलकुल अलग है। कोई कनेक्शन नहीं है।
वंहा डर था दिमाग का साइकोलॉजिकल, हॉरर यहाँ आँख और कान को अपना शिकार बनाया गया है। गंदी शकले एक खतरनाक आवाज है। सीधी बात ये है तो क्लासिक हॉरर देते हैं। उनको भूल भुलैया टू में डाका बीबी नहीं मिलेगा। लेकिन कमजोर दिल वालों के लिए जमकर अजय दो तीन अच्छे खासे जो अनएक्सपेक्टेड अचानक प्रकट हो जाते हैं और जोर का झटका जोरों से देते हैं।
भूत वाली हम अच्छी लगती है जिसमें वो ज्यादा दिखाया ना जाए। कोई आएगा कोई आ सकता है बस ये ख्याल दिमाग में रहना चाहिए तो डर बना रहता है। लेकिन यहां इस मैं हर दुसरे सीन में आपकी मंजुलिका से मुलाकात होती रहती है, उसका डर लगना चाहिए। वो धीरे धीरे खत्म हो जाता है और मंजुलिका भी बाकी कैरेक्टर्स की तरह मामूली लगने लगती है।
दूसरी गलती है ग्लैमर ओवर कॉस्टिंग वाली मतलब आप महल में रहने वाले भूत की कहानी सुना रहे हो और अचानक बीच में हीरो हेरोइन निकल जाते हैं। इश्क का पतंग लड़ाने वो भी तीन चार मिनट के पूरे गाने के साथ इससे होता क्या है कहानी के साथ जो अब तक हम जुड़े हुए कलेक्शन कमजोर हो जाता है, फिल्म फ्लो भी गड़बड़ होता है और देखने वाले का दिमाग ब्रेक पर चला जाता है। अब इस चीज से बॉलीवुड को आगे बढना पड़ेगा। जरुरी नहीं है। हॉलीवुड ढाई तीन घंटे लंबी बनाई जाए और जबरदस्ती उसमें चार पांच गाने गुशाये जाएं।
Bhool Bhulaiyaa 2 Best Part | Bhool Bhulaiyaa 2 Best Part For All
बस भैयाजी शिकायतें खतम अब आ जाओ मस्त वाली चीजों पे और हर बढिया चीज का कनेक्शन सब एक नाम से है। कार्तिक आर्यन । इस फिल्काम में कार्तिक की कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त दोस्त भले कुछ डायलॉग थोड़े फालतू टाइप के हैं, लेकिन कार्तिक जिस तरीके से उनको बोलते हैं। वो आपको हंसाएंगे जरूर पूरे फर्स्ट हाफ में कार्तिक फिल्म को अपने इशारों में नाचते हैं।
उनका कैरेक्टर काफी चालाक है और उनकी एक्टिंग इंतनी अच्छी है की जिसके सामने उनकी छोटी मोटी कमियां गायब हो जाती हैं। जैसा की हर दूसरी बॉलीवुड होरार फिल्म में होता है कि भूत वगैरह दिखाने के चक्कर में कहानी को साइडलाइन कर दिया जाता है। वो गलती इस साथ नही की गई है।
भूल भुलैया टू की कहानी फर्स्ट पार्ट में मजबूत ना सही लेकिन सरप्राइजिंग तो काफी मिलेगी। आपको सिर्फ एक ही काफी सारे ईवन कहानी में लॉजिक का भी काफी ध्यान रखा गया है। मंजुलिका कौन है से लेकर लोगों से क्यों डरते हैं? वो सारी चीजें सिवेंस में समझाई गई है।
फुल डिटेल्स मिलेगी कंप्लीट फाइटिंग देखो जब मैंने फराह का नाम लिखा देखा था डायलॉग्स के आगे तो दिल में इनविजिबल चाकू घुस गया था, लेकिन सरप्राइजिंग भी डायलॉग्स तो कुछ फालतू है, लेकिन सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में जो आते हैं। उन्होंने इस सिचुएशन को बना दिया कि हंसने के लिए डायलॉग्स की जरूरत पड़ती ही नहीं है और बात तब्बू मैम की जिन्होंने फोन में जबर्दस्त काम किया है।
इनके एक्टिंग के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते। यकीन मानो इस वन को देखना भले कार्तिक आर्यन किए जाओगे, लेकिन पूरे ढाई घंटे बाद आप जब सिनेमा से बाहर निकलोगे तो कार्तिक से ज्यादा आपके शब्दों में जिक्र तब्बू का ही होगा।
Bhool Bhulaiyaa 2 Hit Or Not Hit | Bhool Bhulaiyaa 2 Kaisa Hai
दो टाइप के लोगो से बिल्कुल दूर रहना चाहिए आपको । पहले यो जो इस फिल्म को घटिया बता रहे हैं और जबरदस्ती ट्रोल करके कूल बनने का नाटक कर रहे हैं। फोर्स पाँच से कमबैक को नीचे गिराने का कोई मतलब है ही नहीं, ये बिल्कुल अलग है। इग्नोर मारो इनकी बातों को और दूसरा उनसे भी थोड़ी दूरी बनाना जो मास्टर पीस ऑफ़ २०२२ बेस्ट ऑफ टू वगैरह वगैरह बोले जा रहे हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है।
सब झूठ बोल रहे हैं। सच बात ये है कि भूल भुलैया टू एक फॅमिली इंटरटेनर है, जिसमें डर ज्यादा लगे ना लगे लेकिन कार्तिक की कॉमेडी और कहानी में डाले गए टीविस्ट आपको पैसा वसूल अरोपी कराएंगे। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से साढ़े तीन स्टार पहला तो इस कहानी को काफी डिटेल और लॉजिकल तरीके से समझाने के लिए क्या हुआ कैसे हुआ सब बताया जाएगा।
दूसरा ट्विस्ट दो जो एक सेकंड से नजर नहीं हटाने देंगे। आपको तीसरा कांटे गारंटी कमाल की कॉमेडी टाइमिंग और आमी जो तुम्हार के ट्रांसमेसन के लिए और तब्बू मैम के क्या कहने फिल्को देखो खुद समझ जाओगे और आधा कुछ फनी सिचवेसन के लिए जिनमें हंसने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं है।
Bhool Bhulaiyaa 2 Public Opion
मेरी एडवाइस यही है की अक्षय कुमार से कार्तिक आर्यन को कंपेयर मत करो। वो तो लेजंड हैं ही लेकिन कार्तिक का परफॉमेंस भूल भुलैया 2 Bhool Bhulaiyaa 2 को अकेले अपने दम पर सुपरहिट बनाएगा। उसको मिस मत करना !