What is Microfinance banks in India

Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) मेरे ख्याल से आप इस नाम से परिचित होंगे ही भले ही आपको Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) के बारे में विस्तार से पता नहीं पता तो कोई बात आज हम आपको Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) के बारे विस्तार से बताते। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट  की जानते है की आखिरकार Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) क्या होता है। 

What is Microfinance banks in India
What is Microfinance banks in India

MFI का फूल फॉर्म ,Full Form Of  MFI 

M = Micro ( सूक्ष्म )
 F = Finance ( वित्त )
 I  = Institutions ( संस्थान )

ये भी जाने New social media It Rules india in hindi

Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) हिंदी  में ,

सूक्ष्म-वित्त बैंक  ( सूक्ष्म-वित्त कंपनी )

Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) क्या है ?

Micro Finance Bank के अंतर्गत ऐसे गैरसरकारी संस्थान आते है,जो कंपनी अधिनियम के सेक्सन 25 के अधीन होता है। जो भारत के छोटे – छोटे गॉव -शहर के आम नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है और अपना खुद का किसी भी प्रकार का व्यवसाय जैसे – कृषि, डेयरी, पॉटरी, टेलरिंग, पॉल्ट्री छोटी दूकान, पशुपालन  शुरू करना चाहते है। इसके अलावा आप किसी प्रकार व्यक्तिगत कार्य के लिए भी कर्ज ले सकते है। इस तरह MFI उन्हें Micro Loan देने का कार्य करता है। 
इस तरह एक Micro Finance Bank भारत में बासे आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को आर्थिक  रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। 



एक Micro Finance Bank अपने Customer को Loan के साथ-साथ विभिन्न प्रकार का बीमा का सुविधा भी  प्रदान करता है। 

ये भी जाने How to Improve Handwriting in hindi

Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) कार्य प्रणाली

Micro Finance Bank की कार्य प्रणाली बहुत ही सरल तरीके से कार्य करता है ,इसका कारण है कि Micro Finance Bank का पूरा कार्य है,कम पढ़े लिखे आम जनता के बीच सम्पन होता है। 
एक MFI द्वारा कर्ज देने के लिए महिलाओ को प्राथमिकता प्रदान करता है।बहुत ही कम Intrest पे महलाओं का संघटन बना कर उन्हें लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान किया है। 
लोन लेते वक्त MFI द्वारा लोन लेने वाले समूह के सदिस्यो का आवश्क दस्तावेज का जांच कर किया जाता है जिसके आधार पर उनका ID का Verify किया जाता है।और उन्हें Loan दिया जाता है। 

लोन का जो भी Intrest उन्हें साप्ताहिक या Monthly लिया जाता है।  

ये भी जाने Vshopp kya hai ? Vshopp in Hindi

Top 10 Micro Finance Bank (Mirco Finance Company ) in India

1. Bandhan Bank Limited
2. Ujjivan Small Finance Bank
3. Equitas Small Finance Bank
4. Suryoday Small Finance Bank
5. Satin Creditcare Network Limited 
6. Annapurna Finance Pvt. Ltd
7. Arohan Financial Services Pvt. Ltd


8.  Muthoot Microfin Limited 
9. CreditAccess Grameen Limited
10. Sonata Finance Private Limited 

माइक्रोफाइनेंस कंपनियां ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और लोगों को ऋण के औपचारिक चैनल लाने में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं। अब गांव के लोगों को स्थानीय उधारदाताओं पर निर्भर रहने के बजाय माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से आसान ऋण मिल सकता है जो उनका शोषण करते हैं।

ये भी जाने Mobile Banking CRGB m-Tej App kya hai 

माइक्रोफाइनेंस एक ऐसा संसाधन है जिसके माध्यम से स्वच्छता, सौर बिजली और पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। संक्षेप में, माइक्रोफाइनेंस कंपनियां ग्रामीण और आधुनिक भारत के बीच सामाजिक और आर्थिक अंतर को पाटने की कोशिश कर रही हैं।

Leave a Comment