How to Correct Details on your Vaccine Certificate|Correct Details Vaccine Certificate in Hindi|How to make correction in covid vaccine certificate
अगर आपके Covide Vaccine Certificate कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से आपका नाम ,जेंडर या फिर जन्म तिथि गलत लिखी हुई है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप उसे किस तरह सही कर सकते हैं। जिन लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में उनका नाम या फिर डेट ऑफ बर्थ जैसी इम्पॉर्टेंट जानकारी अनजाने में गलत हो गई है वो अब इस इनफॉर्मेशन को सही करा सकते हैं।
![]() |
How to Correct Details Vaccine Certificate |
Important Point of Covide Vaccine Certificate Correction
हालांकि ध्यान रहे कि ये Covide Vaccine Certificate Correction चेंज आप सिर्फ एक बार करा सकते हैं। साथ ही सुधार के लिए अनुरोध केवल नाम ,जन्म तिथि और जेंडर के लिए ही किया जा सकता है।
Covide Vaccine Certificate Correction
तो आइए जानते हैं आप। ये चेंजेस कैसे कर सकते हैं :-
![]() |
How to Correct Details on your Vaccine Certificate |
- इसके लिए सबसे पहले www.cowin.gov.in पर जाएं
- और रजिस्टर साइन इन योर सेल्फ के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और आपके फोन पर जो भी आपको ओटीपी आया हो उसे यहां पर Submit कर दे ।
- अकाउंट डीटेल्स सेक्शन पर Raise an Issue के बटन पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से सदस्य का नाम चुनें। ये स्टेप आपको फॉलो करना जरूरी है। भले ही आपके पास सिर्फ एक मेम्बर रजिस्टर्ड क्यूं न हो।
- सर्टिफिकेट ऑप्शन में करेक्शन पर क्लिक करें और फिर कंटिन्यू गेट बटन पर टैप कर दें।
- उस फील्ड का चयन करें जिसके लिए आप सुधार करना चाहते हैं। सही डीटेल इसमें डाल दें और अनुरोध दर्ज कर कंटिन्यू बटन को टैप करें।
ऐसा करने से आपका अनुरोध दर्ज हो जाएगी और आपका जो भी नाम ,जेंडर या फिर जन्म तिथि में गलती है वो आप सुधार सकते हैं।
तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह Post How to Correct Details Vaccine Certificate आया होगा। हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको एक ही Post में पूरी जानकारी दे सकें। अगर इस Post से संबंधित आपको कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और तो मिलते हैं अगली Post में नई जानकारी के साथ धन्यवाद।