Covid 19 Vaccination Certificate , Covid Vaccine Certificate fake तो नहीं, ऐसे करें चेक
Cowin वेबसाइट या Aarogya Setu ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद वैक्सीन लेने के तुरंत बाद CoWin प्लेटफॉर्म द्वारा एक Covid वैक्सीन सर्टिफिकेट जेनरेट किया जाता है। वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, आयु, आईडी के साथ वैक्सीनेशन डिटेल्स समेत एक QR कोड जैसे डिटेल्स होते हैं। यह QR वेरिफिकेशन के लिए सर्टिफिकेट पर रखा गया है। इसलिए, कोई भी फ़ोटोशॉप का उपयोग किसी भी वैक्सीन सर्टिफिकेट को एडिट कर नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट बनाने के लिए नहीं कर सकता है।
![]() |
Covid Vaccine Certificate fake |
आज हम आपको बतायेंगे कि किस तरह आप चेक करें कि आपका जो Covide वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट Covide Vaccination Certificate है वो असली है या नकली। Vaccine लेने के तुरंत बाद Cowine प्लैटफॉर्म द्वारा एक Covide Vaccination Certificate वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।
Covid Vaccine Certificate पे सुधार कैसे करें ?
इस वैक्सीन सर्टिफिकेट में आपका नाम,आपकी एज (Age) आईडी के साथ साथ एक क्यूआर कोड मौजूद होता है। ये क्यूआर कोड आपका सर्टिफिकेट असली है या नहीं ये वेरिफाई करने के काम आता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका सर्टिफिकेट असली है या नहीं। या आप किसी और का सर्टिफिकेट चेक करना चाहते हैं कि उन्होंने वैक्सीन लगवाया है या नहीं तो उसके लिए कुछ Simple से Step Follow करने होंगे जो हमने नीचे बताये है।
- सबसे पहले आपको Cowine की वेबसाइट पर जाना है जो है www.cowin.gov.in तो गूगल पर जाकर सर्च कर सकते है ।
- जब Cowine की वेबसाइट खुल जाए तो यहां ऑप्शन में जाकर वेरिफाई सर्टिफिकेट के बटन पर टिक कर दें।
- आप जैसे ही ऐसा करेंगे आपको वेरिफाई वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट का एक पेज दिखेगा। यहां नीचे आप देख सकते हैं स्कैन क्यूआर कोड का एक ऑप्शन दिया हुआ है स्कैन क्यूआर कोड पर क्लिक करें।
- जैसी आप इसको क्लिक करेंगे आपके डिवाइस पर आपका कैमरा एक्टिवेट हो जाएगा और आपको एक नोटिफिकेशन आएगा।
- इस नोटिफिकेशन पर अलाउ बटन को क्लिक कर दें। जैसे ही आपका कैमरा ऑन हो जाए। अब आपको इसकी बारकोड पर पॉइंट करना है और उसे स्कैन करना है।
- क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एकऑथेंटिक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आपको दिखाई देगा जहां पर लिखा है सर्टिफिकेट सक्सेस फुली वेरिफाइड।
इसका मतलब आप टीका लगा चुके हैं और आपका जो सर्टिफिकेट है वो एकदम सही है।
तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह Post Covid Vaccine Certificate fake आया होगा। हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको एक ही Post में पूरी जानकारी दे सकें। अगर इस Post से संबंधित आपको कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और तो मिलते हैं अगली Post में नई जानकारी के साथ धन्यवाद।