Vocational Courses Kya Hai | Vocational Courses Meaning In Hindi

गिरीश और सीमा दोनों एक अच्छे फ्रेंड्स और दोनों ने अभी-अभी 12 वी पास कर अपने-अपने  आगे की करियर के बारे में सोच रहे क्या करें करके,चूँकि सीमा मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है उसको तो पता है क्या करना है। मगर यहां समस्या और उलझने गिरीश के मन है कि वो आगे क्या करे। 

चूँकि गिरीश का मन पढाई में नहीं लगता था,लेकिन उसका शौक फोटोग्राफी में बचपन से था। और वो उसी के बारे में दिन-रात सोचता रहता था।उन दोनों की बातें पास में बैठे एक अंकल ध्यान से सुन रहे थे। जैसे ही उन्होंने सुना की,गिरीश का मन पढाई के बजाये फोटोग्राफी के फील्ड में लगता है तो वो उनके पास गया और बोले गिरीश बेटा आपका मन पढाई में नहीं लगता है तो आप फोटोग्राफी के फील्ड में Vocational Course कर लो।

गिरीश और सीमा Vacational Course का नाम First टाइम सुन रहे है ,तो उनके मन में कई  सारे सवाल उठे जैसे – 

  • Vocational Course क्या होता है ? 
  • Vocational Course कौन कर सकते है ?
  • Vocational Course  के विकल्प क्या क्या है ?
  • Vocational Course करने में कितना समय लगता है ?
  • Vocational Course करने में कितना Fees लगेगा ?
  • Vocational Course करने के क्या फायदे है ?
  • Vocational Course कहा-कहा कर सकते है ?

तो अंकल ने गिरीश और सीमा के मन में Vocational Course को लेकर जितने भी सवाल उठे उसका एक -एक जवाब देकर उन्हें Vocational Course के बारे में विस्तार से समझये।

Vocational Courses Kya Hai | Vocational Courses Meaning In Hindi
Vocational Courses Kya Hai | Vocational Courses Meaning In Hindi

 तो अगर आपको भी Vocational Course को अच्छे से समझना है तो आगे बने  हमारे साथ क्योंकि आगे आपको Vocational Course के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा। 

Vocational Course क्या होता है ? 

Vocational Courses ऐसे Courses होते है जिन्हे किसी विशिष्ट विषय  को लेकर बनाया  जाता है। Vocational Course में  क्लासरूम के बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल्स ज्यादा दी जाती है। Vocational courses को करने में ट्रेडिशनल कोर्से की तुलना में कम समय लगता है। 
पिछले कुछ सालों से Vocational Courses की फील्ड को चुनने का ट्रेड बढ़ गया है। हाल में ही सरकार ने भी आईटीआई और पॉलीटेक्निक में कई खास कोर्स शुरू किये है। 

Vocational Course कौन कर सकते है ?

12 वी पास से लेकर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स Vocational Course कर सकते है। इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जो 10 वी से कम पढ़े लिखे है वो भी अपने रूचि के अनुसार किसी विशिष्ट विषय में  Vocational Course कर अपना भविस्य संवार सकते है। 

Vocational Course की सबसे खास बात यह है कि यह पर किसी कैंडिडेट की योग्यता के साथ -साथ उनकी रूचि को भी अहमियत दिया जाता है। ताकि वह प्रेक्टिकली भी विषय को समझ सके। 

ये भी जाने How to Improve Handwriting in hindi

Vocational Course  के विकल्प क्या क्या है ? Vocational Courses List 

Vocational और सर्टिफिकेट हर तरह के Course इसके तहत किये जा सकते है। 

  •  वेब डिजाइनिंग (Web Designing )
  • टेलीकम्यूनिकेशन (Telecommunications)
  • हेल्थ केयर  (Health Care)
  • फोटोग्राफी  (Photography)
  • गेम डिजाइनिंग  (Game Designing )
  • इवेंट मैनेजमेंट  (Event Management )
  • टूरिज्म  (Tourism)
  • कंप्यूटर साइंस  (Computer Science )
  • हाउस कीपिंग  (House Keeping )
  • ऑफिस मैनेजमेंट  (Office Management )

इन सब Courses के अलावा कई सारे और भी कोर्स शामिल है। 

Vocational Course करने में कितना समय लगता है ?

Vocational Course की समय सीमा ट्रेडिशनल Course के तुलना में कम होता है। इसे Short कोर्स के रूप में कराया जाता है। जिसके अवधि अलग -अलग कोर्स के हिसाब  से अलग -अलग होता है। 3 माह से लेकर 1 ईयर तक हो सकता है। 

Vocational Course करने में कितना Fees लगेगा ?

चूँकि Vocational Course कम समय में ही कम्पेलेट होता है और एक विशिष्ट विषय के अंतर्गत कराया जाता है तो फालतू के खर्चो से बचत होता है तो कम पैसों से किया जा सकता है। Vocational Course के अलग -अलग विषय के अनुसार Fees भी अलग – अलग चार्ज किया जाता है। 

Vocational Course करने के क्या फायदे है ?

Vocational Course करने में कम समय और कम फीस लगता है। इसके साथ ही आप अपने मनचाहे क्षेत्र में बिज़नेस या नौकरी कर सकते है। Vocational Course को डिमांड के आधार पर बनाया जाता है और आप इसे ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते है। 

Vocational Course कहा-कहा कर सकते है ?

Vocational Course को वर्त्तमान और भविष्य को देखते हुए बनाया जाता है जिसे आप ऑनलाइन और offine कहि भी कर सकते है। 

ये भी जाने New social media It Rules india in hindi

आई टी आई संस्थान से :-

विशेषकर 10 वी पास कैंडिडेट के लिए आई टी आई से Vocational Course करना एक अच्छा विकल्प है। यहां से आप से पेंटर ,ड्राफ्ट्समैन ,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी समेत कई Vocational Courses से Student पढाई कर सकते है। 
साथ ही यहां कई स्पेशलाइज्ड Course भी कराये जाते है। खास बात यह है की यदि आप इंजीनिरिंग ट्रेड से हटकर कुछ  करना चाहते है तो नॉन इंजीनिरिंग ट्रेड में Vocational Course कर सकते है। 

Skill Center से जुड़ कर :-


दिल्ली सरकार के वर्ड क्लास स्किल सेण्टर “हुनर ” से जुड़ कर भी स्टूडेंट्स Vocational फ़ील्ड्स से जुड़ सकते है। इस सेण्टर में चार Vocational Courses संचालित है। 

  • रिटेल सर्विसेस (Retail Services)
  • हॉस्पिटैलिटी (Hospitality)
  • फाइनेंस (Finance )
  • आकउंट (Account )
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology )

आशा करते है कि गिरीश और सीमा की तरह आपको भी Vocational Course के बारे में विस्तार से जाकर अच्छा लगा होगा और आपको भी Vocational Course क्या पूरी तरह अच्छे से समझ आ गया होगा। 

अंत एक यही कहना चाहूंगा कि हमारे इस पोस्ट को अपने फेमिली और फ्रेंड्स तक जरूर शेयर करे। क्या पता आपके एक शेयर करने से किसी का करियर बन जाए जैसे गिरीश जिस उलझन में था और उनकी समस्या Vocational Course के पता चलने से दूर हो गया। 

ये भी जाने   ISRO Scientist Exam Topper Shrishti Bafna biography in hindi


अपने लाइफ का सबसे कीमती समय हमारे साथ शेयर करने के आपका दिल से बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Leave a Comment