Top IT courses Certification Information In Hindi
सूचना एवम प्रोधोगिकी दुनिया भर में तेजी से विकसित हुआ क्षेत्र है और इसमें लगातार नित नए खोज एवम अविष्कार हो रहे है जो दुनिया अन्य ब्रम्हाण से भी जुड़ते प्रतीति हो रहे है. इसलिए इस क्षेत्र में जिस प्रकार से सोचा जा रहा था कि इसके बढ़ने से रोजगार कम होगा उसके उलटे इसमें रोजगार के अनंत सम्भनाओ को पैदा कर दिया।
![]() |
Top IT courses Certification Information In Hindi |
आईटी में कुछ कोर्सेज येसे भी है जिनके डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है ,इन कोर्सेज की खास बात है कि इसके जरिये नौकरी पाने के लिए ज्यादा मस्कत की जरूत नही पड़ती है।
तो चलिए आपको बताते है की वो खास आईटी कोर्सेज के बारे में जिसके जरिये आप बहुत ही आसानी से जॉब पा सकते है या खुद बिज़नेस स्टार्ट कर,अपना करियर सवांर सकते है।
1. MsOffice सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
2. डीटीप कोर्स
3. फोटोशॉप
4. एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्सेज
5. टैली
6. कंप्यूटर हार्डवेयर मेतेनेंस
7. साइबर सिक्यूरिटी कोर्स
8. सॉफ्टवेर टेस्टिंग
9. नेटवर्किंग
10. डीबीए कौर्स
11. अनालिस्ट
12. इनफार्मेशन सिक्यूरिटी
13. प्रोग्रामिंग लैग्वेजेज कोर्स
तो चलिए अब एक – एक कर इन सभी कोर्सेज के बारे में हम आपको विस्तार से बाते है ताकि अगर आप आईटी कोर्स करना चाहते है तो अपने रूचि के अनुसार अपने लिए बेस्ट कोर्स ला चयन कर सके…
ये भी जाने Laughter Yoga Kya hai | Benefits of Laughter Yoga
MS Office Certification Course सर्टिफिकेशन कोर्स
कंप्यूटर सॉफ्टवेर के जगत में माइक्रोसॉफ्ट एक येसी एप्लीकेशन है जो किसी भी ऑफिस के वर्क को आसान बना देती है .इसके अंतर्गत कई तरह के एप्लीकेशन उपयोग किया जाता है जो कि रोजमर्रा के ऑफिस और दुकान,बड़े-बड़े शोपिंग मोल आदि में उपयोग किया जाता है।
MSwords,MsExcel,और MsPowerPoint MsOffice सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत स्टूडेट्स को सिखाया जाता है. MsOffice सर्टिफिकेशन प्रोग्राम कोर्स compelet करने बाद आपको ऑफिस वर्क के रूप में जॉब्स आसानी से मिल जाती है।
डीटीप कोर्स Desk Top Publishing Course
डीटीप यानी डेस्क टॉप पब्लिशिंग Desk Top Publishing भी कहा जाता है सभी तरह के बैनर,कार्ड्स,किताबे,बुक्स कवर,मैनुअल,ब्रोशर आदि बनाने में कंप्यूटर एप्लीकेशन का उपयोग करना सिखाया जाता है।
ये भी जाने New social media It Rules india in hindi
संक्षेप में दस्तावेजों का लेआउट ,डिज़ाइन,ग्राफ़िक्स आदि बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है. डीटीप कोर्स में एडोब फोटोशॉप , एडोब पेजमेकर और कोरलड्रा के रूप में उपयोगी सॉफ्टवेर के बारे में सिखाया जाता है. डीटीप कोर्स से कई ग्राफ़िक्स और छवि संपादन नौकरिया मिल सकती है या आप अपना खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है।
फोटोशॉप PhotoShop
फोटोशॉप क्यों सीखना चाहिए इसके कारणों के लिस्ट काफी लम्बी है,फोटोशॉप एक करियर आधारित कोर्स है जिसमेँ कुशल होकर पेशेवर ग्राफ़िक्स बनाने का कम करते है ,आपके रिज्यूमे के वैल्यू बढ़ने के साथ- साथ इस कला में महारत आपकी कल्पना विचार शक्ति बढती है.कोई भी image बनाने या उसे संशोदित करने या कुछ कंपनी के लोगों को डिज़ाइन करने के लिए इस कला का उपयोग किया जा सकता है।
एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्सेज Multimedia And Animation Course
एनीमेशन और मल्टीमीडिया इन दिनों विशेषज्ञता का क्षेत्र बन गया है और ग्राफ़िक डिज़ाइन क्षेत्र का ही एक हिस्सा है.आज के समय में अधिक से अधिक स्टूडेट्स एनीमेशन और मल्टीमीडिया को एक विशेषज्ञता कोर्स के रूप में कर रहे है।
एनीमेशन और मल्टीमीडिया पाठ्यक्रम में VFX और VFX Pro ,एनीमेशन,फिल्म डिज़ाइन ,खेल डिज़ाइन,मल्टीमीडिया डिज़ाइन आदि विषयों की मूल बाते सिखाया जाता है.कोर्स पूरा करने के बाद VFX व्यावसायिक,एनीमेशन फिल्म व्यावसायिक,दृदय प्रभाव कलाकार,प्रशिक्षक ,विज्ञापन एजेंसी,डिजिटल प्रकाशन कंपनियों क्षेत्र आदि में नौकरी पायी जा सकती है।
ये भी जाने How to Improve Handwriting in hindi
टैली Tally Course
टैली सॉफ्टवेर प्रोग्राम एक एकीकृत व्यापारसॉफ्टवेर तथा वितीय वक्तव्यों एवं टेक्सेसन आदि व्यापार की जरूरतों के लिए उपयोग किया जाता है.टैली खुदरा व्यापार के लिए एक विशेष सॉफ्टवेर है मार्केट में चार प्रकार के टैली सॉफ्टवेर देखने को मिलते है. टैली IRP 9, टैल डेवलपर ,टैली सर्वर तथा शॉपर-9,यह सरकारी कामकाज और लेखा उद्देश्य के लिए बहुत ही उपयोगी है टैली सीखने के बाद आप एक खाता कार्यकारी,कर लेखाकार,खाता प्रबंधक ,कार्यालय कार्यकारी आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस Computer Hardware Mantenance Course
जो लोग सॉफ्टवेर के बारे में ज्यादा नही जानना चाहते है वे इस कोर्स में जा सकते है इसमें मुख्य रूप से हार्डवेयर रखखाव,कंप्यूटर हार्डवेयर घटकों , आम समस्यों और मरमत का काम से संबधित जानकारी डी जाती है इस कोर्स में आपको माउस ,प्रिंटर,मॉनिटर आदि हार्डवेयर के बारे में बताया जाता है तथा कंप्यूटर हार्डवेयर से संबधित मरम्मत का काम सिखाया जाता है ,कोई कोर्स हार्डवेयर और नेटवर्किंग दोनों विषयों को भी पाट्यक्रम में कवर करती है।
साइबर सिक्यूरिटी कोर्स Cyber Security Courses
आज कल आधिकांश काम जैसे बैंकिंग,बिलों का भुकतान,शोपिंग आदि ऑनलाइन लिए जाते है क्योकि लोगों के लिए घर बैठ कर काम करना सुविधाजनक है,लेकिन वे इस सब से भारी सुरक्षा का सामना भी कर रहे है क्योकि साइबर अपराधों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है।
साइबर सुरक्ष कोर्स में ऑनलाइन लोगों और व्यावसायो की सुरक्ष सुनिश्चित करने के तरीकों की जानकारी डी जाती है ,इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपकोकंप्यूटर सिस्टम के एक सुरक्ष विशेषज्ञ के रूप में काम पर रखा जा सकता है.आप एक नैतिक हैकर या सुरक्ष लेखा परीक्षक के रूप में स्वतंत्र रूप से भी कम कर सकते है।
सॉफ्टवेर टेस्टिंग Software Testing Course
सॉफ्टवेर टेस्टिंग कोर्स इस समय देश में कुछ एक सबसे चर्चित कोर्स में से एक है,जो आपको जल्द ही आपको आईटी सेक्टर में नौकरी दिला सकता है.इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है की एक सॉफ्टवेर को डेवलप होने से पहले और डेवलप होने के बाद टेस्ट किया जाता है.इस कोर्स को करने वाले के उपर टेस्ट इंजीनियर की जिम्मेदारी होती है की वो अपने क्लाइंट को बेस्ट से बेस्ट सॉफ्टवेर मुहैया कराए।
कम्प्यूटर नेटवर्क Computer Networking Course
ओफ्फिसो में कंप्यूटर और सर्वर संख्या के बढ़ने के चलते दुनिया में भर में नेटवर्क इंजिनीयर की मांग दिन प्रतिदिन बढती जा रही है.जाहिर सी बात जब तक दुनिया में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता रहेगा,तब तक मार्केट में नेटवर्क इंजिनीयर की डिमांड बनी रहेगी.इस कोर्स में आपको नेटवर्क प्रोटोकॉल,नेटवर्किंग डिवाइसेस ,नेटवर्क को कैसे हेंडल करे आदि सिखाया जाता है .
डीबीए कौर्स Database Administrator Course
डीबीए कौर्स यानी डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन.ये कोर्स थोडा Technical है और प्रोग्रामिंग से सम्बंधित है .अगर आपका इंटरेस्ट प्रोग्रामिग या डाटाबेस में है तो आप यह कोर्स कर सकते है.इस कोर्स में आपको डेटाबेस कंसेप्ट,क्केरी लैग्वेज और सॉफ्टवेर का Backend कैसे तैयार किया जाए ये सब सिखाया जाता है।
ये भी जाने ISRO Scientist Exam Topper Shrishti Bafna biography in hindi
अनालिस्ट Analytics Course
दुनिया भर में मौजूदा समय में एनालिस्ट की जॉब्स सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल और डिमांड में है .आप डेटा एनालिस्ट,बिज़नेस एनालिस्ट Business Analytics या फिर डोमेन एनालिस्टबन कर मोटी सैलरी पा सकते है .इसके अलावा अगर आप एनालिस्ट के फील्ड में कुछ हट कर करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अलग- अलग प्रकार एनालिस्ट बनने का विकल्प भी है।
इनफार्मेशन सिक्यूरिटी Information Security Course
भारत में नौकरी पाने के लिहाज से इनफार्मेशन सिक्यूरिटी भी एक शानदार आईटी कोर्से है .इसके जरिये आप एथिकल हैकर या फिर किसी आईटी कम्पनी के नेटवर्क के लिए सिक्यूरिटी प्रोवाइडर भी बन सकते है इस कोर्स में आपको इनफार्मेशन सिक्यूरिटी से जुडी हर एक बारीक़ चीजे सिखाई जाती है।
प्रोग्रामिंग लैग्वेजेज कोर्स Programming Languages Courses
सरल शब्दों में ,एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कंप्यूटर प्रोग्राम लिखनेके लिए इस्तेमाल की जानी वाली भाषा है.बहुत सारे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं के मौजूद होने के कारण उन सभी भाषाओं को हमारे सूची में शामिल करना थोडा मुश्किल है हालाकि कुछ लोकप्रिय और सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले भाषाओं में
C,
C++,
Java,
Python,
Javascript,
Hack,
ASP.NET,
Perl,
Ruby,
PHP,
SQL
आदि आती है ,एक प्रोग्रामिंग भाषा सीखना काफी लाभदायक हो सकती है क्योंकि इससे एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी के साथ-साथ सॉफ्टवेर परीक्षक प्रोधोगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल सकती है।
ये भी जाने Vocational Courses Kya Hai | Vocational Courses Meaning In Hindi